scorecardresearch
 

दिव्यांका की सोशल डिस्टेंसिंग? घर में भी पति से रह रही हैं दूर!

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपीठी सही मायनो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही हैं. वो एक घर में रहने के बावजूद भी अपने पति से अलग रह रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पति संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दइया
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दइया

कोरोना की लड़ाई में इस समय सबसे कारगर हथियार सोशल डिस्टेंसिंग को बताया गया है. ऐसा कहा गया है कि अगर हम एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखेंगे, घर से बाहर नहीं निकलेंगे तो इस वायरस से जंग जीत सकते हैं. अब इस संदेश को काफी ध्यान से समझा है टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया ने. दोनों पति-पत्नी इस समय लॉकडाउन का बेहद गंभीरता से पालन कर रहे हैं.

एक घर में पति से दूर दिव्यांका

दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर अपने पति और एक्टर विवेक दहिया के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. अब वो फोटो तो खूबसूरत है ही लेकिन लोगों का ध्यान खींचा है दिव्यांका के कैप्शन ने. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- अब तुम्हें और ज्यादा मिस कर रही हूं क्योंकि हम दोनों अलग रूम में हैं. इस फीलिंग का कोई अंत नहीं है.

Advertisement

View this post on Instagram

Honey bun...now I miss you while we are in different rooms. There's no end to this feeling....Thankfully!🧿 #LoveSweetLove @ #HomeSweetHome

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

दिव्यांका के इस ट्वीट से फैंस ने अंदाजा लगा रहे हैं कि घर में रहने के बाद भी दिव्यांका त्रिपाठी पति से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही हैं. वो एक घर में रहने के बावजूद भी अपने पति से दूरी बनाई हुई हैं. वैसे इस समय जब लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने घर में कैद है, ऐसे में दिव्यांका त्रिपाठी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. वे विवेके के साथ टिक टॉक वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

View this post on Instagram

Do you have the answers?! #Covid19 #WhatHasTheWorldComeTo

A post shared by Vivek Dahiya (@vivekdahiya) on

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, नच बलिए में आएंगे सिडनाज और आसिम-हिमांशी!

थ्रोबैक: जब सलमान की तारीफ करते नहीं थके आमिर खान, इस फिल्म को बताया था बेस्ट

दिव्यांका का जरूरी संदेश

कुछ समय पहले दिव्यांका ने लोगों से घर में रहने की अपील भी की थी. उन्होंने वीडियो के जरिए लोगों को जरूरी संदेश दिया था. उन्होंने वीडियो में डॉक्टर और पुलिस वालों का सम्मान करने पर भी जोर दिया था. उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी थी कि लोग किस तरीके से पीएम रिलीफ फंड में अपना योगदान दे सकते हैं. दिव्यांका की वो वीडियो फैंस को काफी पसंद आई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement