एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बाकी लोगों की तरह टीवी क्वीन एकता कपूर को भी कोरोना के चलते जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ रहा है. पहली बार उन्हें अपनी बालाजी प्रोडक्शन कंपनी बंद करनी पड़ी है और उनके सीरियलों की शूटिंग भी रुक गई है. ऐसे में उनकी स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. लेकिन अब एकता कपूर ने खुद की जगह उनकी कंपनी में काम कर रहे दिहाड़ी मजदूर और सहकर्मियों को तरजीह दी है.
एकता कपूर नहीं लेंगी एक साल की सैलरी
एकता कपूर ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि वो अपने एक साल की सैलरी नहीं लेंगी. एक स्टेटमेंट में उन्होंने बताया है- कोरोना का असर अभूतपूर्व है और कई चरणों में हुआ है. हम सभी को आगे आकर कुछ ऐसे कदम उठाने पड़ेगे जिससे उन लोगों की तकलीफ कम हो सके जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं हर उस फ्रीलांसर, हर उस दिहाड़ी मजदूर का ध्यान रखूं जो बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करते हैं.
शूटिंग रुकने के चलते इन लोगों पर जबरदस्त दवाब पड़ा है और नुकसान भी हुआ है. मैं ऐलान करती हूं कि मैं बालाजी टेलीफिल्म्स में अपनी एक साल की सैलरी नहीं लूंगी जो कि पूरी 2.5 करोड़ रुपये है.' इस स्टेटमेंट वाले ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, सिर्फ एक ही समाधान है. साथ रहिए, सुरक्षित रहिए, स्वस्थ रहिए.'
अब एकता कपूर का ऐलान हर मायने में काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस समय कोरोना की सबसे ज्यादा मार दिहाड़ी मजदूरों पर ही पड़ रही है, जिनके पास इस समय कोई भी काम नहीं है. ऐसे में एकता कपूर का ये ऐलान उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
The only way ahead, is together! #StaySafeStayHealthy pic.twitter.com/OGpygoclXZ
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) April 3, 2020
कोरोना से परेशान राखी का हाल बुरा, बोलीं- मुझे कामवाली बाई बना दिया
कोरोना: उद्धव ठाकरे के शुक्रिया का शाहरुख ने मराठी में दिया जवाब, लिखा- हम एक परिवार
दूसरे सितारों ने भी की मदद
वैसे इस समय और भी कई ऐसे बड़े सितारे हैं जिन्होंने दिल खोलकर दान किया है और सरकार की इस मुश्किल घड़ी में हर संभव मदद की है. इस कड़ी में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन जैसे तमाम सितारे शामिल हैं.