scorecardresearch
 

लॉकडाउन में सोनम कपूर को मिस कर रही हैं बहन, शेयर की बचपन की तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर भी उन्हें मिस कर रही हैं. रेहा कपूर ने सोनम कपूर के साथ अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में तनाव है. सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है. अभी तक केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहा जा रहा है. स्टार्स भी ऐसे में अपने घरों में बंद हो गए हैं. कई स्टार्स ऐसे हैं जो अपने दोस्तों को मिस कर रहे हैं और इस पर को अपने फैन्स के साथ शेयर भी कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर भी उन्हें मिस कर रही हैं. रिया कपूर ने सोनम कपूर के साथ अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. इसमें दोनों बेहद क्यूट लग रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए रिया कपूर ने लिखा, 'हर चीज में मेरी पार्टनर. बेकाबू होने के बाद भी मेरी प्यारी दोस्त. इस तरफ देखो मैंने तुम्हें पकड़ रखा है.'

Advertisement

सोनम कपूर ने रिया के कंधे पर हाथ रख रखा है. सोनम के पति आनंद आहूजा भी इस तस्वीर को देखकर बेहद खुश हो गए हैं. आनंद ने इस तस्वीर पर कमेंट किया, 'डबल ट्रबल...' वहीं रिया और सोनम कपूर की मां ने इस तस्वीर पर हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट किया है.

View this post on Instagram

Partner in everything. Highly eccentric and uncontrollable? Yes. But delightful, loving, protective, generous and loyal and best friend for life. #bigsister #muse

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on

लॉकडाउन में पारस की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा यूं कर रहीं टाइम पास, वीड‍ियो

लॉकडाउन में बोर हो रही हैं सनी लियोनी, शेयर की बोल्ड तस्वीरें

सोनम कपूर कई हफ्ते पहले यूके से आने के बाद से सेल्फ-क्वारनटीन में हैं. सोनम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है. हाल ही में लोगों के पटाखे चलाने से सोनम परेशान हो गई थीं. सोनम ने ट्वीट किया था, 'लोग पटाखे चला रहे हैं. कुत्तों को बाहर निकाल रहे हैं. लोगों को लग रहा है कि ये दिवाली है. मैं कंफ्यूज हूं.'

Advertisement
Advertisement