scorecardresearch
 

लॉकडाउन में बहन खुशी के साथ समय बिता रही हैं जाह्नवी कपूर, शेयर की तस्वीर

श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर पहले ही न्यूयॉर्क से मुंबई आ गई थीं. अभी वह अपनी बहन जाह्नवी कपूर के साथ घर पर ही समय बिता रही हैं. जाह्नवी कपूर भी इस मौके पर काफी खुश हैं.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

लॉकडाउन के चलते सभी सितारे घर में बंद हो गए हैं. अभी सभी फिल्म और सीरियल की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में जाह्नवी कपूर अपने परिवार संग टाइम बिता रही हैं.

मुंबई में लॉकडाउन होने की वजह से जाह्नवी और खुशी अभी घर में ही मौजूद हैं. जाह्नवी ने खुशी के साथ एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है. जाह्नवी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'वह मुझसे प्यार करती है, क्या आप बता सकते हैं?'

janhvi_2020-4-2-7-10-50_original_040220071957.jpg

इससे पहले जाह्नवी कपूर ने सेल्फ-क्वारनटीन के बारे में लिखा था. उन्होंने एक स्पेशल नोट में बताया था कि इस दौरान उन्होंने क्या-क्या सीखा. जाह्नवी ने लिखा था, "मुझे लगता है कि मैं इस लॉकडाउन में अभी तक सबसे ज्यादा आजाद महसूस कर रही हूं. ये आजादी महसूस करा रही है कि तुम्हें वाकई उन चीजों की जरूरत ही नहीं है जो तुम्हें लगता है कि बहुत जरूरी हैं."

Advertisement

गेंदा फूल: बादशाह बटोर रहे सुर्खियां, तंगहाली में जी रहा असली राइटर

कोरोना से 2 हफ्ते में ठीक हुईं नफीसा की भांजी, स्विट्जरलैंड से लौटी थीं भारत

"सारे प्लान्स और सारी चिंताओं से आजादी, वो सारी चीजें जो करनी मुझे जरूरी लगती थीं, कहनी जरूरी लगती थीं, सुननी जरूरी लगती थीं, जो सुनना मुझे अच्छा महसूस कराती हैं. मैंने सीखा है कि दिन में कई सारे घंटे होते हैं. जाह्नवी ने अपने इस नोट में अपनी मां का भी जिक्र किया है. जाह्नवी ने लिखा, "मैंने महसूस किया है कि ड्रेसिंग रूम में अभी भी मेरी मां की खुशबू आती है. मैंने महसूस किया है कि मैं जितना सोचती हूं मैं उससे कहीं बेहतर पेंटर हूं."

Advertisement
Advertisement