scorecardresearch
 

'कबाली 2' का बनना कंफर्म, धनुष होंगे इसके प्रोड्यूसर

बॉक्स-ऑफिस पर 'कबाली 2' के सुपरहिट होने के बाद इसके पार्ट 2 बनने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. फिल्म को रजनीकांत के दामाद और प्रोड्यूसर धनुष प्रोड्यूस करेंगे.

Advertisement
X
रजनीकांत और धनुष
रजनीकांत और धनुष

'कबाली' के सुपरहिट होने के बाद 'कबाली 2' बनने की तैयारी भी शुरू हो गई हैं. खबर है कि फिल्म को साउथ के सुपरस्टार धनुष प्रोड्यूस करेंगे.

30 अगस्त को धनुष ने ट्विटर पर अनाउंस किया था कि वो 'कबाली' के डायरेक्टर पा. रंजीत और रजनीकांत के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. धनुष से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'यह फिल्म 'कबाली 2' ही होगी.

धनुष ने 'कबाली ' के प्रोड्यूसर कलैपुलि एस. थानु से 'कबाली' फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने की आज्ञा ले ली है. हालांकि यह प्रोजेक्ट अगले साल '2.o' की रिलीज के बाद ही आगे बढ़ेगी.' धनुष ने अपने प्रोडक्शन के तहत 'काका मुत्तै' और 'विसरनाई' जैसी फिल्में बनाई हैं.

सूत्र ने बताया, 'रंजीत ने यह आइडिया धनुष को दिया और धनुष इसे करने के लिए राजी हो गए. इस बार 'कबाली' के कि‍रदार को एक नए ढंग से पेश किया जाएगा.' बता दें कि 'कबाली' ने विश्व भर में 600 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसके साथ ही यह चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

Advertisement
Advertisement