कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. पहली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के बाद यह उनकी दूसरी फिल्म है. फैंस अपने चहेते कॉमेडियन को फिर से कॉमेडी का तड़का लगाते देखना चाहते हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही इसके ओपनिंग कलेक्शन के बारे में रिपोर्ट आ गई है. आंकड़ों की मानें तो कपिल की फिल्म इस वीकेंड 10 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.
फिरंगी की सफलता बतौर एक्टर कपिल के करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें कोई शक नहीं कि कपिल की अपनी लोकप्रियता है, लेकिन बॉक्स ऑफिस ही तय करेगा कि उनके प्रशंसकों ने उन्हें टीवी के अलावा फिल्म के लिए कितना पसंद किया? हालांकि अपनी पहली फिल्म में उन्होंने इसे जमकर भुनाया था. 'किस किस को प्यार करूं' 2015 में आई उनकी पहली फिल्म थी जो महज 7 करोड़ में बनी थी.
फिरंगी: इन 5 वजहों के लिए जरूर देखनी चाहिए कपिल शर्मा की फिल्म?
ट्रेड पंडितों के मुताबिक इसने पहले हफ्ते में ही 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में ऐसा कुछ अलग नहीं था. माना गया कि कपिल की इमेज का फायदा फ़िल्म के बिजनेस को मिला.
कपिल शर्मा से यूं लिपटकर रोने लगा फैन, 'फिरंगी' ने शेयर की फोटो
ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर का मानना है कि कपिल की ये फिल्म पहले दिन 2 से 3 करोड़ की कमाई करेगी. वहीं फर्स्ट वीकेंड का टोटल कलेक्शन 10 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है.
फिरंगी पहले 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी अब पद्मावती की डेट पर आएगी. वैसे शुक्रवार को सनी लियोनी-अरबाज खान स्टारर फिल्म 'तेरा इंतजार' भी रिलीज हो रही है. लेकिन देखा जाए तो यह वैसी फिल्म नहीं है जो कपिल को बॉक्स ऑफिस पर चुनौती दे सके.