कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. इन दोनों के बीच हुई लड़ाई का खामियाजा जहां एक तरफ इनके शो यानी 'द कपिल शर्मा शो' पर पड़ा है वहीं दूसरी तरफ अब देश के सभी कॉमेडियन्स भी इस झगड़े से परेशान नजर आ रहे है.
कपिल के शो में नहीं आए बॉलीवुड सितारे, शूट हुआ कैंसिल
आजतक से बातचीत के दौरान कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने बताया कि जब वो हाल ही में कपिल के शो के सेट पर बाकि कॉमेडियन्स के साथ एक स्पेशल शो शूट कर रहे थे तब उन्हें सेट पर वो पहले जैसी चहल पहल नही दिखाई दी. कपिल भी उन्हें कुछ मायूस दिखे.
कपिल से लड़ाई के बाद सुनील का नया ट्वीट
ये सब देखने के बाद एहसान कुरैशी ने सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर से गुजारिश की है कि जो भी बात है वो खुलकर बताए और मीडिया के सामने आए, क्यूंकि अब सवाल उनके कॉमेडियन बिरादरी का है और वो इस तरह अपने ही कॉमेडियन भाइयों के बीच विवाद नही देख सकते. एहसान ने तो इन तीनों को नसीहत देते ये भी कहा कि जो भी हुआ उसे भूलकर ये तीनों शो का हिस्सा फिर से बने और आगे बढे़.