scorecardresearch
 

#MeToo में फंसे साजिद खान के समर्थन में चंकी, बोले- उनके लिए बुरा लगा

पिछले साल MeToo मूवमेंट में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए थे. इसमें एक नाम डायरेक्टर साजिद खान का भी था. उन पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. अब एक्टर चंकी पांडे ने उनका सपोर्ट किया है.

Advertisement
X
साजिद खान और चंकी पांडे
साजिद खान और चंकी पांडे

पिछले साल #MeToo मूवमेंट में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए थे. इसमें एक नाम डायरेक्टर साजिद खान का भी था. उन पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. ऐसे आरोपों के सामने आने के बाद साजिद ने अपने बयान में लोगों से अपील की थी कि उन्हें अपनी बेगुनाही साबित करने का मौका दिया जाए. मीटू आरोप के बाद साजिद खान को फिल्म हाउसफुल 4 के डायरेक्शन से भी हाथ धोना पड़ गया था. अब एक्टर चंकी पांडे ने उनका सपोर्ट किया है.

उन्होंने कहा कि साजिद पर लगे ऐसे आरोप सभी के लिए चौंकाने वाले थे. प्रोड्यूसर के पास उन्हें फिल्म से निकालने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं था क्यों उन पर काफी दबाव था. साजिद के जाने के बाद हम सभी को बहुत बुरा लगा.

Advertisement

View this post on Instagram

He’s the opportunist, will he be a friend or the enemy in this war of legacy? #Prassthanam @duttsanjay @m_koirala @apnabhidu @chunkypanday @alifazal9 @amyradastur93 @satyajeetdubey @chahattkhanna @iamdivinaathackur #DevaKatta @maanayata @sandy_bhargava @nh_studioz @sanjaysduttprod @prassthanamfilm @zeemusiccompany #NarendraHirawat @abhijitchawathe @nutcase19 @lovel.arora

A post shared by Chunky Panday (@chunkypanday) on

View this post on Instagram

The Devil Himself😈👿🤡👹👺 #saaho releasing 30th August 2019

A post shared by Chunky Panday (@chunkypanday) on

पिकंविला के साथ एक इंटरव्यू के दौरान चंकी ने कहा, ''मैं उन्हें बचपन से जानता हूं. बेशक, जब ऐसे आरोप सभी के लिए चौंकाने वाले थे. वह मीटू का सीजन था और हर कोई एक्सपोज हो रहा था. वास्तव में मुझे भी बुरा लगा. हमारे पास कोई विकल्प नहीं था. प्रोड्यूसर के ऊपर उन्हें फिल्म हाउसफुल से बाहर करने के लिए बहुत प्रेशर था. इसके बाद फरहाद सामजी फिल्म के लिए तैयार हो गए. यह आसान नहीं था, लेकिन इसे ठीक करने का सारा क्रेडिट साजिद नाडियाडवाला को जाता है. वास्तव में फिल्म से साजिद के बाहर होने पर हमें बहुत बुरा लगा था.''

वर्क फ्रंट की बात करें तो चंकी पांडे हाल ही में रिलीज फिल्म साहो में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल किया था. फिल्म में उनके लुक की भी काफी चर्चा हुई थी. साहो को निगेटवि रिव्यूज मिले थे, इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. चंकी पांडे की नई फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसके अलावा वह फिल्म जवानी जानेमन में नजर आएंगे. इसमें सैफ अली खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement