फेक कॉलेज विवाद से बेहद परेशान थीं अनन्या पांडे, चंकी ने बताया किस्सा
अनन्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी बात रखते हुए कहा था कि उनके फिल्मी करियर के आगे बढ़ने के चलते ही वे इस कॉलेज में पढ़ाई नहीं कर पाई थी और वे इन अफवाहों से इतनी ज्यादा परेशान थीं कि उन्होंने अपने कैलिफॉर्निया कॉलेज से जुड़े सर्टीफिकेट्स और दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था.
इस साल जून में अनन्या पांडे की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के तुरंत बाद वे एक विवाद में फंस गई थीं. दरअसल अपनी डेब्यू फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान अनन्या ने साफ किया था कि उन्हें कैलिफॉर्निया की एक यूनिवर्सिटी में एडमिशन ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग करियर के चलते वहां से पढ़ने से इंकार कर दिया था. अनन्या की ये बात सुनकर उनकी एक तथाकथित क्लासमेट ने दावा किया था कि अनन्या की एडमिशन की बात झूठ है और इस दोस्त ने पर्सनल मेसेजेस के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अनन्या को एक्सपोज करने की बात कही थी.
हालांकि अनन्या ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी बात रखते हुए कहा था कि उनके फिल्मी करियर के आगे बढ़ने के चलते ही वे इस कॉलेज में पढ़ाई नहीं कर पाई थी और वे इन अफवाहों से इतनी ज्यादा परेशान थीं कि उन्होंने अपने कैलिफॉर्निया कॉलेज से जुड़े सर्टीफिकेट्स और दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. अनन्या दरअसल इस नेगिटिविटी से काफी समय तक परेशान रहीं लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने सर्टीफिकेट्स इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे.
इस मामले में बात करते हुए अनन्या के पिता चंकी पांडे ने कहा था कि जब उसके साथ कॉलेज वाली घटना हुई थी, तब उसने काफी हिम्मत से काम लिया था लेकिन अंदर से वो काफी हिल गई थी. उसकी हालत को देखकर ही मैंने उसे कहा था कि उसे इस मामले में चुप नहीं बैठना चाहिए. वो काफी समय तक इस मामले में शांत रही लेकिन मैंने उसे कहा था कि उसके पास मौका है कि वो उस पर कीचड़ उछाल रहे लोगों को जवाब दे सकती है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे अपनी फिल्म पति, पत्नी और वो को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा वे ईशान खट्टर के साथ भी एक फिल्म खाली पीली में काम कर रही हैं.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें