दीपिका पादुकोण-विक्रांत मैसी स्टारर छपाक ने दूसरे दिन भी अच्छी कमाई कर ली है. पहले दिन साढ़े 4 करोड़ की कमाई के बाद दूसरे दिन फिल्म ने लगभग सात करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. दो दिन में फिल्म ने 10 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक छपाक ने दूसरे दिन शनिवार को 6.90 करोड़ रुपये की कमाई की है. इससे पहले शुक्रवार को फिल्म ने 4.77 करोड़ रुपये से फर्स्ट डे ओपनिंग की थी. दोनों दिन के कलेकशन को मिलाकर फिल्म ने दो दिन में 11.67 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
#Chhapaak witnesses an upward trend on Day 2, but the 2-day total is underwhelming... Decent at premium multiplexes, but unable to connect *and* collect beyond metros... Needs to cover lost ground on Day 3... Fri 4.77 cr, Sat 6.90 cr. Total: ₹ 11.67 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2020
देश-विदेश में मिले इतने स्क्रीन्स
छपाक को देशभर में 1700 और विदेश में 460 स्क्रीन्स मिले हैं. कुल मिलाकर फिल्म को 2160 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं अजय देवगन स्टारर तानाजी द अनसंग वॉरियर को 4540 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है.
मेघना गुलजार निर्देशित छपाक में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी दोनों की एक्टिंग को भी काफी सराहा जा रहा है. क्रिटिक्स ने इसे दीपिका का मास्टरपीस बताया है. छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर बनी है. फिल्म में दीपिका ने लक्ष्मी का और विक्रांत मैसी ने लक्ष्मी के रियल लाइफ पार्टनर अमोल दीक्षित का किरदार निभाया है.