बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपासा बसु ने नया लुक ट्राई किया है. अपने फ्रिंज लुक की तस्वीरों को बिपाशा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.
ट्विटर पर बिपाशा ने लिखा, 'मुझे अपने नए हेयरकट और हेयरकलर से प्यार है'.
अपने इस अवतार के लिए बिपाशा ने निदा पटेल और हाकिम अलीम का भी शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने बिपाशा को ये फ्रिंज लुक दिया है
इससे पहले बिपाशा ने अपने बालों को भूरे रंग और प्लैटिनम हाइलाइट्स के साथ संवारा था.
