scorecardresearch
 

'चश्मे बद्दूर' एक्ट्रेस को मिली धमकी, मांगी 3.9 लाख की रंगदारी

एक्ट्रेस दीप्ति को एक मेल मिला था जिसमें 3.9 लाख रुपये देने की बात कही गई थी. दीप्ति ने इस मामले में एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
दीप्ति नेवल की पुरानी तस्वीर
दीप्ति नेवल की पुरानी तस्वीर

चश्मे बद्दूर और श्रीमान श्रीमती जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस दीप्ति नेवल से 3.9 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. एक्ट्रेस ने इसके खिलाफ साइबर क्राइम कंप्लेंट दर्ज कराई है. असल में दीप्ति को एक धमकी भरा ई-मेल मिला था जिसमें 24 घंटे के भीतर 3.9 लाख रुपये देने की बात कही गई थी. इस बारे में हालांकि दीप्ति मीडिया से सीधे तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

इस लाइन से शकील को मिला था फिल्मों में काम, नौशाद के लिए खूब लिखे गाने

टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस साइबर सेल की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मेल किस सर्वर से आया था. साइबर क्राइम एक्सपर्ट रितेश भाटिया ने बताया कि उन्हें भी इसी तरह का एक मेल 25 जून को मिला था जिसमें 3000 बिटकॉइन मांगे गए थे. उन्होंने कहा, "मैंने इसे इग्नोर कर दिया क्योंकि मुझे पता था कि यह फर्जी है."

Advertisement

Movie Family.:) #TheBoyWithTheTopKnot #DeeptiNaval @sacha_dhawan

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

बेगम अख्तर: मौत के 44 साल बाद 60 करोड़ की लागत से संगीत एकेडमी बनाएगी अवध यूनिवर्सिटी

उन्होंने बताया कि बीते दो हफ्तों में मुझे ऐसे 20 लोगों के फोन कॉल आए जिन्हें इस तरह के मामलों की शिकायत की... लेकिन कोई भी पुलिस ने पास नहीं जाना चाहता. स्कैमर्स के पास आपकी कोई भी तस्वीरें या वीडियो नहीं होते हैं. क्योंकि उन्होंने आपको आपका सही ईमेल आईडी और पासवर्ड भेज दिया तो इसका मतलब ये नहीं कि उन्होंने आपकी पूरी डिवाइस को हैक कर लिया है.

Advertisement
Advertisement