scorecardresearch
 

न्यू ईयर सेलि‍ब्रेट करते दिखे अरबाज-मलाइका, क्या कम हो रही है दूरी

सेलेब्रिटी कपल अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान तलाक की याचिका दायर करने के बाद हाल में गोवा में फैमिली और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाते दिखे...

Advertisement
X
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान

साल 2016 खत्म होने को है और इसी के साथ कई बड़े सितारे भी इस साल अलग हो गए. इन सबमें हाल में अलग हुई जोड़ी अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान को गोवा में फैमिली और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाते देखा गया.

मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से शादी तोड़ने का फैसला किया!

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मलाइका की बहन अमृता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यू पार्टी की एक फोटो शेयर की जिसमें अरबाज खान भी नजर आ रहे हैं.

Goa'ahhhhhhhhhh❤️❤️❤️❤️

A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on


मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान तलाक की अर्जी दाखिल करने पहुंचे कोर्ट...

इससे पहले भी अमृता ने क्रिसमस के सेलिब्रेशन पर अरबाज खान के साथ फोटो शेयर की थी.

X'mas vibes at the moms! #joycesbash #familyfirst @arbaazkhanofficial @joycearora

A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on


रितिक-सुजैन एक बार फिर आए करीब!

कुछ दिन पहले ही इन दोनों की तरह बॉलीवुड का एक और कपल रितिक रोशन और सुजैन खान भी अपने अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाते देखे गए. ये कपल भी दो साल पहले अलग हो चुका है. हालांकि दोनों के बीच पैचअप के भी कोई आसार नजर नहीं आते.

Advertisement
Advertisement