साल 2016 खत्म होने को है और इसी के साथ कई बड़े सितारे भी इस साल अलग हो गए. इन सबमें हाल में अलग हुई जोड़ी अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान को गोवा में फैमिली और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाते देखा गया.
कुछ दिन पहले ही इन दोनों की तरह बॉलीवुड का एक और कपल रितिक रोशन और सुजैन खान भी अपने अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाते देखे गए. ये कपल भी दो साल पहले अलग हो चुका है. हालांकि दोनों के बीच पैचअप के भी कोई आसार नजर नहीं आते.