अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बीच चल रही अनबन अब शायद और बढ़ गई है. हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को टारगेट करना शुरू कर दिया है. हालांकि दोनों ने एक-दूसरे का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में काफी कुछ कह दिया है.
कुछ टाइम पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं, लेकिन असल वजह सामने नहीं आ सकी थी. दोनों के परिवारों ने इस रिश्ते को बनाए रखने की पूरी कोशिश की लेकिन सारी कोशिशों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है .
दोनों के बीच बढ़ती कड़वाहट को सोशल मीडिया पर साफतौर पर देखा जा सकता है. जानिए क्या लिखा मलाइका ने...
'अगर आप किसी को ज्यादा मौके देते हो तो वह आपको सम्मान देना कम कर देता है. वह आपके तय किए गए स्टैंडर्ड को नजरअंदाज करना शुरू कर देता है, क्योंकि वह जानता है कि उसे एक और मौका उसे मिलेगा. उसे आपको खोने का डर नहीं लगता, क्योंकि उसे लगता है कि कोई फर्क नहीं पड़ेगा. चीजें पहले की तरह चलती रहेंगी, वह कम्फर्टेबल हो जाता है, क्योंकि उसे पता है कि माफी मिल जाएगी. किसी भी शख्स को अपनी बेइज्जती करने के लिए कम्फर्टेबल न होने दें'.
अरबाज ने भी सोशल मीडिया पर जमकर लिखा है...
'मुझे नहीं पता कि मैं कितना शक्तिशाली हूं. मैंने एक ऐसे शख्स को माफ किया, जिसे अपनी गलती का अहसास नहीं है और जिसने मुझसे अभी तक माफी भी नहीं मांगी है.'
आपको बता दें कि मार्च में पॉपुलर रियलिटी शो ‘पावर कपल’ में जब दोनों साथ दिखना बंद हो गए तभी से इनके अलग होने का कयास लगाया जा रहा था. मलाइका और अरबाज की शादी 18 साल पहले हुई थी और इनका 13 साल का एक बेटा अरहान भी है.