scorecardresearch
 

कैसे जाते हैं कान्स? इस तरह आम आदमी भी पा सकता है एंट्री

कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने या रेड कार्पेट पर तस्वीरें खिंचवाने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप कोई मॉडल या सेलिब्रिटी हों.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन

फ्रांस के कान शहर में सालाना आयोजित होने वाला "कान्स फिल्म फेस्टिवल" हर बार चर्चा का विषय बनता है. हर साल 30 हजार से भी ज्यादा फिल्म प्रोफेश्नल्स यहां आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. बॉलीवुड फिल्म मेकर्स और एक्टर्स भी यहां अपना जलवा दिखाते हैं. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, कंगना रनौत और हुमा कुरैशी कॉस्मेटिक कंपनी लॉरियल की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर इस साल वहां पहुंची हैं.

मल्लिका शेरावत की लंबे वक्त से कोई फिल्म नहीं आई है, बावजूद वह हर साल इस इवेंट में पहुंचती हैं. मल्लिका "फ्री ए गर्ल" नाम के उनके एनजीओ की तरफ से यहां पहुंचती हैं जो भारत में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और यौन हिंसा के खिलाफ काम करता है.

कान्स में बोलीं ऐश्वर्या, मेकअप करने का मतलब मूर्ख होना नहीं

Advertisement

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नंदिता दास इस साल अपनी फिल्म मंटो की वजह से इवेंट में शामिल हुए. एक्टर धनुष भी यहां मौजूद थे. वह अपनी फिल्म The Extraordinary Journey of the Fakir के प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के चलते यहां आए. कान्स शहर में आयोजित होने वाले फिल्मों के इस मेगा इवेंट में यदि आप भी शामिल होना चाहते हैं तो ऐसा हो सकता है. यह जरा मुश्किल हैं, लेकिन असंभव नहीं है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह कोई अं इंसान कान्स फिल्म फेस्टिवल में एंट्री पा सकता है?.

दीपिका के Cannes लुक की डायनासोर से तुलना, इंटरनेट पर छाए जोक्स

किसी स्पॉन्सर के ब्रांड एंबेसडर बन कर- यदि आप इस फेस्टिवल को स्पॉन्सर कर रहे ब्रांड्स में से किसी एक के भी ब्रांड एंबेसडर हैं तो आपको रेड कार्पेट पर वॉक करने का मौका मिलेगा. ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण इसी तरह पिछले कई सालों से इस इवेंट का हिस्सा बनती रही हैं.

किसी दोस्त से टिकट का जुगाड़ करके- यदि कोई दोस्त आपके लिए टिकट का प्रबंध कर सके तो आप इस इवेंट में होने वाली फिल्म स्क्रीनिंग्स का हिस्सा बन सकते हैं. ज्यादातर लोग जो इस इवेंट में बस रेड कार्पेट पर तस्वीर खिंचवाना चाहते हैं उन्हें सिर्फ एक टिकट चाहिए होता है जिसकी मदद से वे सिक्योरिटी बैरिकेड को पार कर सकें.

Advertisement

फिल्म स्क्रीनिंग टिकट प्राप्त करके- फिल्म की स्क्रीनिंग से ठीक पहले टिकटें बेची जाती हैं. इन टिकटों से आप रेड कार्पेट का एक्सेस पा सकते हैं.

यदि आपकी फिल्म प्रतियोगिता में है तो- यदि आप कोई फिल्म मेकर हैं और आपकी कोई फिल्म या शॉर्ट फिल्म किसी भी कैटेगरी के तहत प्रतियोगिता का हिस्सा है तो भी आपको इस इवेंट में आने की अनुमति है.

यदि आप ज्यूरी के सदस्य हैं- किसी भी कैटेगरी के लिए लिए जज करने वालों को रेड कार्पेट पर आने की अनुमति होती है.

इसके अलावा यदि आप इंडियन डेलिगेशन की तरफ से हैं तो भी आपको रेड कार्पेट पर आने की इजाजत होती है.

Advertisement
Advertisement