अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रणबीर कपूर के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते और सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
कैप्शन में अमिताभ ने लिखा है- ''न्यूयॉर्क की सड़कों पर सैर करते हुए दी रणबीर कपूर के साथ. सेल्फीज एंड ऑल.''

रणबीर और अमिताभ फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ काम कर रहे हैं. फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही थी. हालांकि इन तस्वीरों से यह साफ नहीं है कि रणबीर और अमिताभ न्यूयॉर्क फिल्म की शूटिंग के लिए गए हैं या किसी और काम के लिए.
फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर और अमिताभ के अलावा आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं.
फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग भी बुल्गारिया में ही हुई थी. इसे अगले साल 15 अगस्त के आसपास रिलीज किया जा सकता है.
पहली बार अमिताभ ने किया बेटी के साथ एड, दिया इमोशनल मैसेज
पहली दफा ऐसा होगा जब अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर किसी फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे. रणबीर कपूर के लिए ये साल अबतक अच्छा रहा है. संजय दत्त के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म 'संजू' ने शानदार कमाई की. फिल्म रणबीर कपूर के करियर की अबतक की सबसे सफल फिल्म साबित हुई है.