scorecardresearch
 

बॉक्‍स पर फिल्‍म 'अलोन' ने की एवरेज कमाई, बाकी सब फिल्‍में फ्लॉप

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की हॉरर फिल्म 'अलोन' ने पहले वीकएंड पर 14 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Advertisement
X
Film 'Alone'
Film 'Alone'

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की हॉरर फिल्म 'अलोन' ने पहले वीकएंड पर 14 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म को मल्टीप्लेक्स और बड़े शहरों में ज्यादा दर्शक नहीं मिले. मगर इसकी कुछ भरपाई सिंगल स्क्रीन थिएटरों और छोटे स्टेशनों के कलेक्शन ने कर दी. फिल्म की ओपनिंग अच्छी नहीं रही थी. शनिवार और रविवार को फिल्म ने कुछ रफ्तार पकड़ी.

'अलोन' के साथ ही रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली' और 'शराफत गई तेल लेने' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. जायद खान और रणविजय सिंह की कॉमेडी फिल्म ‘शराफत गई तेल लेने’ पहले वीकएंड पर 1 करोड़ रुपये का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. यही हाल स्वानंद किरकिरे और शिल्पा शुक्ला की कॉमेडी फिल्म 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली' का भी रहा. इन दोनों ही फिल्मों का लाइफ टाइम बिजनेस शायद लाखों में ही सिमट जाए.

'तेवर' पड़े ठंडे
अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'तेवर' दूसरे वीकएंड पर लड़खड़ाती नजर आई. फिल्म ने पहले हफ्ते में 35 करोड़ रुपये कमाए थे. इस वीकएंड पर इसने 3 करोड़ 20 लाख कमाए. इस तरह फिल्म की कमाई 38.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

'पीके' की धूम जारी
उधर आमिर खान की फिल्म 'पीके' की कमाई अभी भी जारी है. पांचवे वीकएंड में फिल्म ने लगभग तीन करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद फिल्म की देश में कुल कमाई 335 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Advertisement
Advertisement