अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 के बिजनेस में गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म 12वें दिन सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये ही अपने कलेक्शन में जोड़ पाई है. फिल्म की कमाई पर पड़े असर का कारण क्रिकेट वर्ल्ड कप बताया जा रहा है. आर्टिकल 15 का अब तक का कलेक्शन 49.48 करोड़ ही हो पाया है. 50 करोड़ के कलेक्शन से फिल्म से एक कदम की दूरी पर है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म कलेक्शन से जुड़े कुछ आंकड़े अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए हैं. तरण के अनुसार फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 2.65 करोड़, शनिवार को 4 करोड़, रविवार को 5.35 करोड़, सोमवार को 2.02 करोड़ और मंगलवार को 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस ट्वीट में उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है कि 9 जुलाई को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सेमिफाइनल मैच की वजह से फिल्म की कमाई प्रभावित हुई है.
#Article15 nears half-century [₹ 50 cr] mark... Biz was hit by #INDvNZ cricket match [#CWC19] on [second] Tue... [Week 2] Fri 2.65 cr, Sat 4 cr, Sun 5.35 cr, Mon 2.02 cr, Tue 1.25 cr. Total: ₹ 49.48 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 10, 2019
Happy birthday to the super talented @RochakTweets !!
Keep inspiring us with your music ❤️
🎥 - @pinkvilla pic.twitter.com/XanZcuOX4x
— AyushmannBhava (@AyushmannBhava) July 3, 2019
इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. ट्रेलर रिलीज के साथ ही इस फिल्म का विरोध होने लगा था. कुछ ब्राह्मण संगठनों ने आरोप लगाया था कि फिल्म में ब्राह्मणों की छवि को धूमिल किया गया है. इस दौरान डायरेक्टर अनुभव और उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी तक दी गई थी. इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का विरोध करने वालों के लिए एक ओपन लेटर लिखा था.
उन्होंने लेटर के माध्यम से कहा था कि मैं इस पत्र के माध्यम से आप के उन सभी सदस्यों को क्षमा भी करता हूं जिन्होंने असहमति और विरोध की मर्यादाओं का उल्लंघन किया. मेरी हत्या या मेरी बहनों और मेरी दिवंगत मां के बलात्कार की धमकियों से संवाद नहीं हो सकता. सबसे पहले मैं आपको ये समझा दूं कि किसी भी फिल्म का ट्रेलर उसकी पूरी कहानी नहीं कह पाता.