scorecardresearch
 

Box office: पहले दिन आलिया की राजी ने की उम्मीद से ज्यादा कमाई

आलिया भट्ट की फिल्म राजी की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन, कमाई 8 करोड़ रुपये.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट एक बार फिर ये बात साबित करने में सफल सिद्ध हुईं हैं कि वह ही बॉलीवुड की सबसे यंग सफल एक्ट्रेस हैं. आलिया की फिल्म राजी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, फिल्म ने पहले ही दिन उम्मीद से ज्यादा की कमाई कर ली है.

आजतक के स्टूडियो में आलिया, कहा- कश्मीर सेफ, जाएं और हनीमून मनाएं

क्र‍िटिक्स आ‍लिया भट्ट की इस फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन को लेकर करीब 4 से 5 करोड़ रुपये का अनुमान लगा रहे थे लेकिन आलिया एक बार फिर पावरहाउस परफॉर्मर साबित हुईं. उनकी फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन रहा है करीब 8 करोड़ रुपये. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'राजी की बेहतरीन शुरुआत, वर्ड ऑफ माउथ से इस फिल्म की वीकेंड कलेक्शन शानदार होने की उम्मीद है. फिल्म ने पहले दिन 7.53 करोड़ रुपये की कमाई की है.'

Advertisement

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया के किरदार को क्र‍िटिक्स ने खूब सराहा है और अब दर्शकों ने भी इस फिल्म को लेकर पहले ही दिन पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे दिया है. पिछले 5 साल के करियर में बैट टू बैक हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड बनाने वाली आलिया का जासूस किरदार खूब तारीफें बंटोर रहा है.

फि‍ल्म में आलिया की मां सोनी राजदान पहली बार उनके साथ मां के किरदार में नजर आ रही हैं.

30 करोड़ के बजट में बनी आलिया की इस फिल्म के भी हिट होने की उम्मीद है.

'राज़ी' REVIEW: आलिया की एक्टिंग दमदार, कहानी भी जबरदस्त

ये है राजी की कहानी

फिल्म की कहानी कश्मीर के रहने वाले हिदायत खान ( रजित कपूर) और उनकी बेगम तेजी (सोनी राजदान) से शुरू होती है, जिनकी बेटी सहमत ( आलिया भट्ट) दिल्ली में पढ़ाई करती है. भारत के जासूसी ट्रेनिंग के हेड खालिद मीर (जयदीप अहलावत ) हिदायत के बड़े अच्छे दोस्त होते हैं. हिदायत का काम खुफिया जानकारियों को सही समय पर देश की सुरक्षा के लिए सही जगह पहुंचाना है. इसी बीच कुछ ऐसा होता है, जिसकी वजह से सहमत की शादी पाकिस्तान के आर्मी अफसर के छोटे बेटे इकबाल सैयद (विक्की कौशल ) से कर दी जाती है.

Advertisement
Advertisement