scorecardresearch
 

कोरोना के बीच क्रिएटिव हुए टीवी और फिल्मी सितारे, बनाए ये बेहतरीन गाने

कोई गाना कोरोना वॉरियर्स को ट्रिब्यूत देता है तो कोई पूरे देश में हिम्मत पैदा करता है. आइए ऐसे ही कुछ गानों के बारे में जानते हैं जहां दिखा बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का क्रिएटिव अंदाज.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

कोरोना संकट ने पूरी दुनिया में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. हर तरफ इस महामारी के चलते तबाही का मंजर देखने को मिलता है. लेकिन इस जंग में भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने हर किसी में उम्मीद की किरण जगाई है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस संकट की घड़ी में गानों के जरिए कोरोना वॉरियर्स को सम्मान दिया है.

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री इस मामले सबसे आगे दिखाई पड़ती है. जब फिल्मों की शूटिंग बंद है, नए शोज भी देखने को नहीं मिल रहे, ऐसे समय में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री ने इस महामारी पर ही गाने बना डाले हैं. कोई गाना कोरोना वॉरियर्स को ट्रिब्यूत देता है तो कोई पूरे देश में हिम्मत पैदा करता है. आइए ऐसे ही कुछ गानों के बारे में जानते हैं जहां दिखा बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का क्रिएटिव अंदाज.

Advertisement

फिर मुस्कुराएगा इंडिया

जब देश में लॉकडाउन लगे सिर्फ कुछ दिन हुए थे, तब पूरे बॉलीवुड ने देश में इस गाने के जरिए नई ऊर्जा का संचार किया था. ये वो गाना था जिसने पूरे बॉलीवुड को एक साथ ला दिया था. गाने के बोल से लेकर उसकी फील तक, सबकुछ ऐसा था कि हर कोई सिर्फ इस गाने को बार-बार सुनता रहा. इस गाने को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी थी. गाने में अक्षय कुमार, विकी कौशल, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ, कृति सैनन, विकी कौशल जैसे कलाकारों मौजूद रहे.

जितांगे हौसले नाल

कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में पंजाबी इंडस्ट्री ने भी एक गाना निकाला है. कोरोना वॉरियर्स की मेहनत को सलाम करते हुए जितांगे हौसले नाल नाम से एक गाना रिलीज किया गया था. गाने के साथ पंजाबी और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस साथ आई थीं. गाने में सरगुन मेहता,नीरू बाजवा, अफसाना खान जैसी बड़ी हस्तियां दिखाई दे रही हैं. गाने को अफसाना खान और रजा हीर ने अपनी सुरीली आवाज दी है. इस गाने ने पूरे देश को एक जुट रहने का संदेश दिया था.

सलाम है तुमको

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई और सिंगर अंकित तिवारी भी कोरोना महामारी के बीच एक गाना लेकर आई थी. गाने का नाम था सलाम है तुमको. इस गाने में रश्मि के अलावा, बलराज,वैशाली, ऋद्धिमा तिवारी, अंकिता खरे जैसे सितारे भी नजर आएंगे. हर किसी ने इस खास गाने के लिए अपने घर से ही वीडियो बनाया है. लॉकडाउन के बीच इस गाने की शूटिंग मुश्किल जरूर थी, लेकिन सभी ने इस चुनौती को स्वीकार किया और ये कमाल का गाना सभी को परोसा गया.

Advertisement

तेरी मिट्टी

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी सभी को काफी पसंद आई थी. फिल्म का गाना तेरी मिट्टी भी दर्शकों के दिल में घर कर गया था. अब समय की नजाकत को देखते हुए तेरी मिट्टी का नया वर्जन रिलीज किया गया है. गाने के जरिए उन डॉक्टर्स को ट्रिब्यूट देने की कोशिश है जिन्होंने इस संकट की घड़ी में अपने परिवार को छोड़ देश को बचाने की ठानी है.

प्यार करोना

सलमान खान ने अपनी एक्टिंग से तो हर किसी का दिल जीता ही है, एक्टर को गाने का भी खासा शौक है. कोरोना की इस जंग में लोगों को सलमान का सिंगिंग टैलेंट भी देखने को मिला. एक्टर ने खुद ही गाना प्यार करोना बना दिया. सलमान ने इस गाने को गाया भी और इसे लिखा भी. एक्टर की इस पेशकश को फैंस ने दिल खोलकर स्वीकार किया. ये गाना लंबे समय तक ट्रेंड करता दिखा.

22 साल की उम्र में अलविदा कह गई ये टीवी एक्ट्रेस, सड़क दुर्घटना में मौत

पिता की याद में अजय देवगन का पोस्ट- एक साल हो गया आपको हमसे दूर गए

कैंडल

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी हाल में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में नया गाना रिलीज कर दिया है. गाने का नाम कैंडल है जो उन सभी लोगों को समर्पित है जो इस संकट की घड़ी में अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं. इस गाने के जरिए माधुरी दीक्षित ने अपना सिंगिंग डेब्यू किया है. उनके पहले गाने को बढ़िया फीडबैक मिला है. सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई इस गाने की तारीफ कर रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy, excited & a little nervous! Here's my first ever song, out for all of you to enjoy. #Candle out now exclusively on Facebook and Instagram. Hope you love it as much as we enjoyed creating it!

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

Advertisement
Advertisement