scorecardresearch
 

जानें, 'दंगल' देखने के बाद क्या है बॉलीवुड का रिएक्शन

मंगलवार को आमिर खान ने बॉलीवुड सिलेब्स के लिए 'दंगल' की स्क्रीनिंग रखी थी. फिल्म देखने के बाद स्टार्स ने ट्वीट कर फिल्म के बारे में प्रतिक्रिया दी.

Advertisement
X
दंगल का पोस्टर
दंगल का पोस्टर

आमिर खान की 'दंगल' रिलीज से सिर्फ एक दिन दूर है और दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मंगलवार को आमिर ने बॉलीवुड स्टार्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. स्क्रीनिंग में महावीर फोगाट का परिवार भी मौजूद था. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बने. आमिर ने करण जौहर और शबाना आजमी को फिल्म पहले ही दिखा दी थी.

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की स्क्रीनिंग में पहुंचे राज ठाकरे और सचिन तेंदुलकर

फिल्म एक रेसलिंग ड्रामा है. इसमें रेसलर महावीर फोगाट की बेटियां गीता और बबिता के रेसलर बनने की कहानी को दिखाया गया है.

Film Review: जानिए कितनी दमदार है आमिर की 'दंगल'

फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड सिलेब्स ने फिल्म के बारे में अपने विचार ट्वीट कर बताए.

फिल्ममेकर शिरीष कुंदर ने लिखा, 'लंबे समय बाद इतनी अच्छी मूवी देखी.'

Advertisement

 

फिल्म क्रीटिक अनुपमा चोपड़ा ने लिखा, 'क्या फिल्म है...आमिर एक बार फिर हमें प्रेरणा दे रहे हैं.'

 

तुषार कपूर ने लिखा, 'फिल्म की तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं. '

 

और भी कई सितारों ने ट्वीट कर फिल्म और आमिर की तारीफ की.

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement