बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी. पहली ही फिल्म में अनन्या पांडे हिट हो गई थीं. अनन्या के साथ इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया नजर आई थीं. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया था.
आज यानी 10 मई अनन्या के लिए काफी खास है क्योंकि आज ही के दिन पिछले साल उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी. साल 2019 में रिलीज हुई स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन अनन्या की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. 2019 में अनन्या ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के बाद पति, पत्नी और वे में काम किया था.
View this post on Instagram
अनन्या पांडे की एक्टिंग अपनी दूसरी फिल्म में भी सुपरहिट थी. फिल्म पति, पत्नी और वो में अनन्या एक मॉडर्न लड़की के किरदार में दिखी थीं. फिल्म में अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी थीं. दर्शकों ने मल्टीस्टारर इस फिल्म को काफी पसंद भी किया था.
बेटे ने शेयर किया इरफान का खास वीडियो, बिल्ली के साथ खेलते दिखे एक्टर
सोनी राजदान ने लॉकडाउन पर उठाए सवाल, बोलीं- बिना तैयारी लगाया गया
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के एक साल पूरे होने पर अनन्या पांडे ने IANS से कहा, 'विश्वास नहीं हो रहा कि एक साल हो गया है. मैंने जो भी चाहा और सपना देखा, वह पिछले साल इस तारीख को पूरा हुआ और मैं हमेशा पुनीत, करण, टाइगर, तारा और पूरी कास्ट और क्रू की आभारी रहूंगी.'