scorecardresearch
 

मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप पर चलना, सपना सच होने जैसा : आलिया भट्ट

बॉलीवुड की नई पटाखा कुड़ी आलिया भट्ट ने हाल ही में ‘इंडिया कटर वीक’ में मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया. आलिया भट्ट ने इस बारे में कहा,' मनीष के लिए रैंप वॉक करना सपने के सच होने जैसा है.

Advertisement
X
25 किलोग्राम का लहंगा पहन रैंप पर चलीं आलिया
25 किलोग्राम का लहंगा पहन रैंप पर चलीं आलिया

बॉलीवुड की नई पटाखा कुड़ी आलिया भट्ट ने हाल ही में ‘इंडिया कटर वीक’ में मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया. आलिया भट्ट ने इस बारे में कहा, ' मनीष के लिए रैंप वॉक करना सपने के सच होने जैसा है.'

आलिया ने बताया, 'मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप पर चलना मेरे लिए बड़ी बात है. दो साल पहले मैंने कैटरीना कैफ को मनीष के लिए रैंप वॉक करते देखा था, तब मैं रैंप के पास की पहली लाइन में बैठी थी और सोच रही थी कि मुझे कब यह मौका मिलेगा. पर मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह मनीष के लिए रैंप वॉक करने का मौका मिला.'

रैंप पर चलते वक्त झिझक के बारे में आलिया ने बताया, 'रैंप पर भले ही मैं बहुत कम्फर्ट दिख रही थी पर मैं उस वक्त काफी नर्वस थी. रैंप पर 25 किलोग्राम का लहंगा पहनकर चलना काफी मुश्किल काम था.'

आलिया ने कहा, 'मैं रैंप पर बहुत नर्वस हो जाती हूं. मैं तो ठीक से खड़ी भी नहीं हो पाती. रैंप पर उंची हील और 25 किलोग्राम का लहंगा पहनकर चलना मेरे लिए सबसे मुश्किल काम था. रैंप पर चलने की खुशी का इजहार करते हुए आलिया ने कहा,' रैंप पर बिताए दो मिनट सबसे अच्छे थे.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement