नसीरुद्दीन शाह ने अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना के लिए हाल ही में कहा था कि वह कमजोर एक्टर थे और 70 के दशक में उनकी फिल्मों की बदौलत, फिल्मों की क्वालिटी घटी.
दरअसल उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि 70 का दशक वो वक्त था जब राजेश खन्ना नाम के एक्टर ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी तमाम सफलताओं के बावजूद मुझे लगता है कि मिस्टर खन्ना एक बेहद सीमित कलाकार थे. सच तो यह है कि वह एक खराब कलाकार थे.
राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने नसीरुद्दीन शाह के इन विचारों की खुलकर आलोचना की और साथ ही ट्वीट कर कुछ इस तरह अपनी नाराजगी जाहिर की...
Sir if u can't respect the living ,respect the dead-mediocrity is attacking a man who can't respond @NaseerudinShah https://t.co/4EdyWmwiNj
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) July 23, 2016
निर्माता निर्देशक करण जौहर ने भी नसीरुद्दीन शाह की बात को गलत कहते हुए ट्विटर पर उनके सपोर्ट में ट्वीट किया...
I agree with you @mrsfunnybones...due respect to seniority but this was in exceptionally bad taste and not becoming of a fraternity member..
— Karan Johar (@karanjohar) July 23, 2016
पढ़ें: पिता को खराब एक्टर कहने पर नसीरुद्दीन पर बरसीं ट्विंकल
जब सोशल मीडिया पर नसीरुद्दीन की यह बात तूल पकड़ने लगी तो उन्होंने इंडिया टुडे के जरिये मैसेज पर माफी मांगी और लिखा, 'मैं उन सबसे माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी बात से दुख पहुंचा है. मेरा मकसद राजेश खन्ना को नीचा दिखाना नहीं था बल्कि मैं सिर्फ उस दौर के सिनेमा पर अपने विचार रख रहा था.' उम्मीद है नसीरुद्दीन शाह के माफी मांग लेने से ये मुद्दा यहीं खत्म हो जाएगा.