scorecardresearch
 

राजेश खन्ना की आलोचना के बाद अब नसीरुद्दीन शाह मांग रहे हैं माफी

राजेश खन्ना को खराब एक्टर कहने के बाद ट्विटर पर आलोचना झेल रहे नसीरुद्दीन शाह ने आखिरकार माफी मांग ली है.

Advertisement
X
ट्विंकल, राजेश खन्ना और नसीरुद्दीन शाह
ट्विंकल, राजेश खन्ना और नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह ने अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना के लिए हाल ही में कहा था कि वह कमजोर एक्टर थे और 70 के दशक में उनकी फिल्मों की बदौलत, फिल्मों की क्वालिटी घटी.

दरअसल उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि 70 का दशक वो वक्त था जब राजेश खन्ना नाम के एक्टर ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी तमाम सफलताओं के बावजूद मुझे लगता है कि मिस्टर खन्ना एक बेहद सीमित कलाकार थे. सच तो यह है कि वह एक खराब कलाकार थे.

राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने नसीरुद्दीन शाह के इन विचारों की खुलकर आलोचना की और साथ ही ट्वीट कर कुछ इस तरह अपनी नाराजगी जाहिर की...

निर्माता निर्देशक करण जौहर ने भी नसीरुद्दीन शाह की बात को गलत कहते हुए ट्विटर पर उनके सपोर्ट में ट्वीट किया...

Advertisement

पढ़ें: पिता को खराब एक्टर कहने पर नसीरुद्दीन पर बरसीं ट्विंकल

जब सोशल मीडिया पर नसीरुद्दीन की यह बात तूल पकड़ने लगी तो उन्होंने इंडिया टुडे के जरिये मैसेज पर माफी मांगी और लिखा, 'मैं उन सबसे माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी बात से दुख पहुंचा है. मेरा मकसद राजेश खन्ना को नीचा दिखाना नहीं था बल्कि मैं सिर्फ उस दौर के सिनेमा पर अपने विचार रख रहा था.' उम्मीद है नसीरुद्दीन शाह के माफी मांग लेने से ये मुद्दा यहीं खत्म हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement