देर आए दुरुस्त आए. बात जब इरफान खान को गंभीरता से लेने की हो, तो हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री पर ये कहावत फिट बैठती है. विदेशी फिल्मों में खुद को समेटते जा रहे इरफान खान की फिल्म पीकू उनके प्रशंसकों और आलोचकों दोनों के लिए मायने रखती है. लेकिन खुद इरफान इस इंडस्ट्री को कितना सीरयसली लेते हैं और हिन्दी फिल्मों पर उनकी क्या राय है? वेल, हमसे एक खास बातचीच में उन्होंने इन तमाम सवालों के जवाब दिए.
आपने फिल्म 'पीकू' के लिए हां क्यों कहा?
शूजित सरकार और लेखक जूही चतुर्वेदी के काम करने का तरीका मैंने देखा है. फिल्म में दोनों की मौजूदगी ही इस फिल्म को हां कहने के लिए काफी थी.
आप किस तरह की फिल्में देखते हैं ?
ऐसी फिल्म जो बार बार आपको देखने के लिए विवश करे. जैसे हाल ही में मैंने 'बर्डमैन ' देखी थी, कीटन की बेहतरीन एक्टिंग को देखकर मजा आ गया.
हिंदी फिल्में नहीं देखते आप?
हिंदी फिल्में कभी कभी देखता हूं. उस फिल्म को देखता हूं जिसमें लगता है कि टाइम बर्बाद नहीं होगा, झुंझलाहट नहीं होगीं. फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' मैंने देखी थी और अभी 'दम लगाके हईशा '
देखनी है, सुना है काफी अच्छी फिल्म है.
दीपिका पादुकोण के साथ कैसी रही केमिस्ट्री ?
मैं एक सह कलाकार के रूप में हमेशा देखता हूं की सामने वाले एक्टर का एटीट्यूड , स्टोरी और करैक्टर के लिए क्या है. ये स्क्रिप्ट ऐसी थी की आपको बगैर कहे सबकुछ कहना है. जब मैंने पहली
बार दीपिका के साथ शॉट दिया तो मुझे लगा की वो किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्सुक हैं. हालांकि वो नंबर 1 अदाकारा हैं. लेकिन जिस तरह से वो पीकू का किरदार निभाने के लिए
उत्सुक थीं, वो काबिल ए तारीफ था. वैसे भी इस फिल्म की स्टोरी ही स्टार है.
क्या 'पीकू' आपकी ही फिल्म 'नेमसेक ' की अगली कड़ी है ?
नहीं ऐसा कुछ नहीं है. फिल्म 'नेमसेक' में मैं एक पिता का किरदार निभा रहा था. ये अलग फिल्म है.
क्या आप भी बंगाली किरदार निभा रहे हैं फिल्म में ?
नहीं नहीं,मैं बंगाली किरदार में नहीं हूं, मुझे दरअसल फिल्म में बंगालियों से प्रॉब्लम होती है . बस दीपिका बंगाली किरदार में हैं.
आपको लगता है कि फिल्म 'पीकू' के बाद बंगाली लोग आपके किरदार से नफरत करने लगेंगे?
(हंसते हुए) मुझे लगता है कु बंगाली लोगों को उनके बारे में पता चल जाएगा.
अमिताभ बच्चन के साथ कैसा रहा अनुभव?
एक सह कलाकार के रूप में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने में मुझे बहुत ख़ुशी हुई. बहुत ही ऊर्जा के साथ वो सेट पर आते हैं और काम करने के लिए इच्छुक रहते हैं.
विदेशी फिल्म 'इन्फर्नो ' करने वाले हैं आप?
जी मैं अभी गया था फिल्म के लुक टेस्ट के लिए, कॉस्ट्यूम टेस्ट हुए, थोड़ी रिहर्सल भी हुयी है. स्क्रिप्ट के बारे में चर्चा हुई, सारे को-स्टार्स पूछ रहे थे की मैंने कैसे फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई ' की थी.
जून के महीने में इन्फर्नो की शूटिंग शुरू हो जायेगी.
'जुरासिक वर्ल्ड ' फिल्म में भी आप आने वाले हैं ?
जी हां पहले फिल्म 'जुरासिक पार्क' को मैं देखा करता था. और इस फिल्म में मुझे जुरासिक पार्क का मालिक बना दिया गया है. फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं.
किसी चीज से आपको डर लगता है ?
(सोचते हुए) असहाय महसूस होने से डर लगता है. और कभी कभी डायलॉग याद नहीं हो पाती तो उससे डर लगता है.