बॉलीवुड एक्टर इरफान खान एक और हॉलीवुड फिल्म के साथ जुड़ गए हैं. इस बार वह रहस्य और रोमांच से भरी फिल्म 'इंफर्नो' में टॉम हैंक्स और फेलिसिटी जोन्स के साथ पर्दे पर नजर आएंगे.
अंग्रेजी वेबसाइट 'हॉलीवुड रिपोर्टर' की खबर के मुताबिक, साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'द डा विंची कोड' और 2009 में रिलीज 'एंजिल्स एंड डिमोंस' के बाद 'इंफर्नो' इस सीरीज की तीसरी फिल्म है. फिल्म में 48 साल के बेहतरीन एक्टर इरफान के अलावा फ्रांसीसी एक्टर ओमर साई भी होंगे.
इस फिल्म की कहानी डेन ब्राउन द्वारा लिखे गए एक उपन्यास पर आधारित है. इस फिल्म के माध्यम से रोन हॉवर्ड बतौर डायरेक्टर वापसी करेंगे और हैंक्स इसमें रॉबर्ट लेंगडन का किरदार अदा करते हुए दिखेंगे. इरफान खान इसमें जेलर की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि साई बीमारी की रोकथाम करने वाले एक दल के प्रमुख का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. यह फिल्म 14 अक्टूबर, 2016 को रिलीज होगी.
इनपुट: IANS