scorecardresearch
 

रितिक की फिल्म 'काबिल' की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कुछ दिन पहले फिल्म रिलीज को लेकर इस फिल्म के निर्माता राकेश रोशन और 'रईस' के एक्टर शाहरुख खान के बीच तानातनी हो गई थी.

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कुछ दिन पहले फिल्म रिलीज को लेकर इस फिल्म के निर्माता राकेश रोशन और 'रईस' के एक्टर शाहरुख खान के बीच तानातनी हो गई थी.

डिप्रेशन का मैंने भी सामना किया: रितिक रोशन

अब अभिनेता-निर्माता सुधांशु पांडे ने कॉपी राइट उल्लंघन के मामले में 'काबिल' के निर्माता राकेश रोशन और निर्देशक संजय गुप्ता के खि‍लाफ केस दर्ज किया है. सुधांशु पांडे का दावा है कि 'काबिल' उनकी कहानी है जिसे वो प्रोड्यूस भी करने वाले थे. मुंबई हाई कोर्ट में 9 जनवरी को इस मामले की पहली सुनवाई हुई.

'कुछ दिन' नहीं बहुत दिन याद रहेगा 'काबिल' का नया गाना

केस की दूसरी सुनवाई 20 जनवरी को होगी और 25 जनवरी को फिल्म 'काबिल' रिलीज होनेवाली है. ऐसे में अगर कोई फैसला राकेश रोशन के खिलाफ आता है तो रितिक की फिल्म 'काबिल' के लिए बहुत अच्छी खबर नहीं होगी.

Advertisement

पहले से ही रोशन कैंप परेशान था क्योंकि शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' भी 25 जनवरी को 'काबिल' के सामने आ रही है. ऐसे में दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर फर्क तो पड़ेगा ही. वैसे ये पहली दफ़ा नहीं है जब राकेश रोशन का नाम कॉपी राइट मामले में उछला है.

'काबिल' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, रितिक-यामी का अंदाज काबिल-ए-तारीफ

2008 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'क्रेजी 4' के दौरान म्यूजिक डायरेक्टर राम सम्पत ने राकेश रोशन पर अपनी धुन उठाने का इल्जाम लगाया था. फिल्म पर रोक ना लगे इसके लिये कोर्ट के बाहर सेटलमेंट में राम सम्पत नो 2 करोड़ की मांग रखी थी और राकेश रोशन ने टैक्स काट कर 1,77,34,600 का चेक दिया था. राकेश रोशन और सुधांशु पांडे दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है.

Advertisement
Advertisement