scorecardresearch
 

भोपाल के बिजनेसमैन संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं बॉबी डार्लिंग

'बिग बॉस' फेम बॉबी डार्लिंग एक बार फिर से सुर्खियों में हैं और वो भी अपनी शादी की खबर को लेकर. टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग जल्द ही भोपाल के एक बिजनेसमैन से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

Advertisement
X
बॉबी डार्लिंग
बॉबी डार्लिंग

'बिग बॉस' फेम बॉबी डार्लिंग एक बार फिर से सुर्खियों में हैं और वो भी अपनी शादी की खबर को लेकर. टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग जल्द ही भोपाल के एक बिजनेसमैन से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

वेबसाइट scoopwhoop.com की खबर के मुताबिक, बॉबी डार्लिंग की शादी भोपाल बेस्ड बिजनेसमैन रमनीक शर्मा के साथ होने वाली है. इसकी घोषण कुछ दिन पहले ही हुई है. 

I am in Love with my HR.S 😗 😙 💝 BLESS ME My HR.S JARIMARI MAA ☺ Protect US frm all Negativity n Evil eye 👹 👹 👹 👹 👹

A photo posted by BOBBY DARLING💖GodSPECIALChild (@bobbsdarling) on


सूत्रों के मुताबिक शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे. इसके अलावा भोपाल में शादी के रिस्पेशन में इंडस्ट्री की कई हस्तियों के शामिल होने की भी उम्मीद है. Deccan Chronicle की खबर के मुताबिक, बॉबी डार्लिंग और रमनीक शर्मा की शादी इस साल नवंबर में ही हो सकती है. 

Advertisement
Advertisement