scorecardresearch
 

Bigg Boss 12: इस बार घर वालों से टीवी के जरिए बात नहीं करेंगे सलमान!

बिग बॉस सीजन 12 सितंबर में 16 तारीख से शुरू होने जा रहा है. शो का प्रोमो और उसका मेकिंग वीडियो जारी किया जा चुका है. इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे. आइए जानते हैं कि शो के 12वें सीजन को बेहतर और अलग बनाने के लिए क्या कुछ खास किय जा रहा है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और लोकप्रिय रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस 16 सितंबर से वापसी करने जा रहा है. यह शो का 12वां सीजन होगा. आम तौर पर यह शो अक्टूबर में शुरू होता है लेकिन इस बार इसे एक महीने पहले शुरू किया जा रहा है. शो को हर बार पहले से थोड़ा अलग और थोड़ा बेहतर बनाने की कोशिश की जाती है ताकि इसमें दर्शकों का रुझान बना रहे. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार शो को पहले से अलग बनाने के लिए मेकर्स क्या तैयारियां कर रहे हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार होस्ट सलमान खान घरवालों से टीवी के जरिए बात नहीं करेंगे. अब तक के सीजन्स में दबंग खान कंटेस्टेंट्स से एक टीवी के जरिए जुड़े रहते थे और हफ्ते में दो दिन वह घर के सदस्यों की क्लास लेते थे. इस बार इस कॉन्सेप्ट को थोड़ा बदला जा रहा है और अब घर के सदस्यों को क्लास रूम जैसी ही एक लोकेशन पर बिठाया जाएगा. सामने एक ब्लैकबोर्डनुमा स्क्रीन होगी जिस पर सलमान नजर आएंगे.

Advertisement

इस स्क्रीन पर सलमान एक टीचर के अंदाज में ही नजर आएंगे और घर वालों से हफ्ते भर की खैर खबर लेंगे. जानकारी के मुताबिक शो के प्रोमो में यही दिखाने की कोशिश की गई है. शो में इस बार कौन से कंटेस्टेंट शामिल होंगे इस बात का आधिकारिक ऐलान तो पहले एपिसोड में ही किया जाता है लेकिन खबरों में कुछ लोगों के नाम लिए जा रहे हैं जिनके इस बार शो का हिस्सा बनने की संभावनाएं हैं. सिद्धार्थ सागर, सुरभि ज्योति, मिलिंद सोमन, अंकिता कोंवर और श्रष्टि रोडे का नाम इस लिस्ट में लिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement