scorecardresearch
 

Bigg Boss: राहुल ने की गौतम को बेवकूफ बनाने की कोशिश

'बिग बॉस हल्ला बोल' में चैलेंजर्स और चैंपियंस के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है. आज भी घर में दोनों के बीच मजेदार मुकाबला देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

घर में लग्जरी बजट टास्क की घोषणा हो गई है. टास्क का नाम है यह तेरा घर, यह मेरा घर.

इसमें चैंपियंस का कब्जा घर के तीन हिस्सों (लिविंग रूम, किचन और रेस्टरूम एरिया) पर रहेगा और गार्डन एरिया को चैंपियंस और चैलेंजर्स दोनों शेयर करेंगे. दोनों के बीच इलाकों पर कब्जा करने के लिए जंग होगी. दोनों टीमों  को एक दूसरे के फल चुराने होंगे और टास्क को जीतना होगा.

राहुल रणनीति बनाएंगे और गौतम से समझौता करने के लिए कहेंगे. राहुल गौतम से कहेंगे कि वे उनकी टीम के फल छिपा देंगे और गौतम को भी ऐसा ही करना चाहिए. इस तरह दोनों ही टीमें जीत जाएंगी और कोई लड़ाई नहीं होगी. गौतम कन्फ्यूज नजर आएंगे. लेकिन राहुल की तैयारी गौतम की पीठ में छुरा घोंपने की है , उनका इरादा गौतम के फल चुराने का है. तो क्या वे ऐसा कर पाएंगे.

Advertisement
Advertisement