scorecardresearch
 

वीरा फेम दिगांगना ने छोड़े टीवी सीरियल्स, ये है वजह

'एक वीर की अरदास... वीरा' टीवी सीरियल से चर्चा में आई दिगांगना ने टीवी सीरियल्स को अलविदा कह दिया है.

Advertisement
X
दिगांगना सूर्यवंशी
दिगांगना सूर्यवंशी

पॉपुलर टीवी सीरियल 'एक वीर की अरदास... वीरा' से लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी ने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया है. अब वे एक्ट‍िंग में ही नया मुकाम पाना चाहती हैं.

बिग बॉस 9 में नजर आ चुकीं दिगांगना अब बड़े परदे पर नजर आएंगी. वे जल्द फिल्म फ्राय डे और जलेबी में दिखेंगी. एक इंटरव्यू में दिगांगना ने कहा-मैं बॉलीवुड में करियर बनाना चाहती थी. इसके लिए मैं तैयारी कर रही थीं.  इस बदलाव के समय को मैं कुछ क्रिएटिव करके यूज करना चाहती थी. चूंकि इस इंडस्ट्री में लोगों की नजर आप पर होती है, इसलिए मैंने अपने लुक पर काम किया."

संजू से प्रभावित हुआ ये डायेरक्टर, कपिल पर बनाना चाहता है बायोपिक

वीरा फेम दिगांगना ने कहा, "मैंने सलमान सर की सलाह पर अपना एक्स्ट्रा वजन कम किया और अपने बाल भी छोटे किए. मैं सलमान सर के साथ काम करने के अपने सपने को पूरा करना चाहती हूं."

Marking my debut on a sweetest note with #Jalebi12thOct in theatres! @rhea_chakraborty | @varun.mitra | @pushpdeepbhardwaj | @kausarmunir | @maheshfilm | #MukeshBhatt | @visheshb7 | @sakshibhatt | @jubin_nautiyal | #ArijitSingh | @shreyaghoshal | @shilparao | @sonymusicindia | @viacom18motionpictures

Advertisement

A post shared by Digangana Suryavanshi (@diganganasuryavanshi) on

भारत से प्रियंका हुई बाहर, सुनील ग्रोवर ने किया अप्लाई

उन्होंने कहा, "मैं टीवी की काफी इज्जत करती हूं और जब चाहूं तब टीवी शो कर सकती हूं. लेकिन फिल्मों के साथ टीवी शो करना मुश्क‍िल है. यदि काम टीवी पर कुछ कर रहे हैं तो फिल्मों में कुछ नया आपको ऑफर नहीं किया जाता."

बता दें कि दिगांगना टीवी की दुनिया में काफी पॉपुलर रही हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में एकता कपूर के सीरियल क्या हादसा क्या हकीकत से की थी.

Advertisement
Advertisement