टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का तेरहवां सीजन खत्म हो चुका है. इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली वहीं दूसरे नंबर पर आसिम रियाज रहे. बिग बॉस का यह सीजन काफी कंट्रोवर्सी भरा रहा. लेकिन कंट्रोवर्सी के बावजूद बिग बॉस 13 सोशल मीडिया पर सबसे ट्रेंडिंग टॉपिक रहा. इसकी पॉपुलैरिटी के पीछे अगर देखा जाए तो शो के दोनों कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज का काफी हाथ है. लेकिन क्या आपको पता है कि लोगों के फेवरेट कंटेस्टेंट होने के बाद भी आसिम मोस्ट ट्वीटेड सेलेब नहीं हैं.
कौन है मोस्ट ट्वीटेड सेलेब?
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ बिग बॉस 13 ट्रॉफी के अलावा मोस्ट ट्वीटेड सेलेब का टैग भी अपने नाम कर चुके हैं. उनके बाद आसिम रियाज हैं. जहां एक ओर आसिम लोगों के मोस्ट फेवरेट कंटेस्टेंट थे वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा थी. दोनों के फैन सपोर्ट की वजह से शो कई बार टीआरपी के टॉप-10 और सोशल मीडिया का सबसे चर्चित टॉपिक रहा है. बिग बॉस में वीकेंड का वार के दौरान शो के होस्ट सलमान खान ने भी खुद इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से चल रहा है. खैर सिद्धार्थ और आसिम के बीच कौन सबसे ज्यादा ट्वीट किया गया सेलेब है, इसके ऑफिशियल आंकड़ें अभी आना बाकी है.
बिग बॉस जीतने के काबिल नहीं सिद्धार्थ, किश्वर के इस बयान पर सिद्धार्थ शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी
बिग बॉस 13 ने तोड़ा पिछले सीजन का यही रिकॉर्डट्विटर इंडिया के मुताबिक शो के दौरान हर दिन सिद्धार्थ शुक्ला या फिर आसिम रियाज का नाम ट्विटर पर ट्रेंडिंग रहता था. सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच लगातार अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीत दिलाने के लिए भारी संख्या में ट्वीट किया जाता था. इस वजह से बिग बॉस 13 एक हिट डिजिटल प्लेटफॉर्म रहा. पिछले सीजन में यानि 2018 में शो के कंटेस्टेंट्स के लिए कुल मिलाकर 41 मिलियन ट्वीट्स किए गए थे. जबकि इस बार 1 जनवरी 2020 से लेकर फिनाले तक लगभग 105 मिलियन ट्वीट्स रिकॉर्ड किए गए हैं. यह सीजन ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला रियलिटी शो बन गया है.
बिग बॉस 13: शहनाज गिल के थप्पड़ मारने से क्यों नाराज नहीं हुए थे सिद्धार्थ?
इस साल बिग बॉस 13 का विनर सिद्धार्थ शुक्ला बनें. उनकी जीत के बाद लोगों ने सिद्धार्थ और चैनल के खिलाफ काफी कुछ कहा. सिद्धार्थ पर अनडिजर्विंग कैंडिडेट, फिक्स्ड विनर जैसे टैग लगे. लोगों ने आसिम रियाज को शो का डिजर्विंग विनर माना. हालांकि आसिम ने भी सिद्धार्थ पर लग रहे आरोप को झूठ बताया था. उन्होंने कहा था कि शो में कुछ फिक्स्ड नहीं है. सब कुछ रियल है.