बिग बॉस 13 में एक के बाद एक धमाकेदार ट्विस्ट्स देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में शो में आए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के बाद एंटरटेनमेंट का डोज डबल हो गया है. अब ऐसी खबरें है कि मेकर्स शो में बिग बॉस 11 को मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट्स विकास गुप्ता की इस सीजन में एंट्री करवा सकते हैं.
कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि मास्टरमाइंड विकास गुप्ता बिग बॉस 13 में एंट्री करेंगे और कुछ दिनों के लिए घर में ही रहेंगे.
बता दें कि सीजन 13 में शिल्पा शिंदे संग विकास गुप्ता की लड़ाइयों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. विकास गुप्ता के गेम प्लान्स से भी दर्शक भी काफी इंप्रेस हुए थे, जिसके बाद उन्हें मास्टरमाइंड का टैग दिया गया था.
Exclusive & Breaking #BiggBoss_Tak
Vikas Gupta to be locked inside #BB13 House
AdvertisementNot for a few hr (day) but for indefinite days
But twist, Vikas will play & also to be a part of the nomination process like other contestants.
Retweet 🔃 Excited
Like ❤️ Not#BB13WithBiggBoss_Tak
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) December 3, 2019
बिग बॉस 13 में अपनी एंट्री पर विकास गुप्ता ने दिया ये जवाब-
बिग बॉस के फैन क्लब पर विकास गुप्ता की शो में एंट्री की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. विकास गुप्ता ने अपने एंट्री को लेकर फैन क्लब पर वायरल हो रहे ट्वीट को रीट्वीट किया है. विकास गुप्ता ने लिखा- 'क्या ये सच है?'
Really 😃 Is This True ????? https://t.co/FfHL6sYfLk
— Vikas Gupta (@lostboy54) December 3, 2019
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सीजन 13 में विकास गुप्ता की एंट्री होती है या नहीं. लेकिन ये जरूर कहा जा सकता है कि शो में अगर विकास गुप्ता कुछ दिन के लिए रहने आते हैं तो धमाकेदार गेम और एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा.