scorecardresearch
 

पहले टास्क को लेकर ट्रोल हो रहा बिग बॉस 13, लोग बोले- फ्लॉप शो

बिग बॉस हाउस का पहला दिन दर्शकों को एंटरटेनिंग कम बोरिंग ज्यादा लगा. पहला एपिसोड ऑनएयर होने के बाद से शो को ट्रोल किया जा रहा है. इसकी वजह शो का कंटेंट है, जो बिग बॉस सीजन 13 को फैमिली शो की कैटिगरी से दूर करता है.

Advertisement
X
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 13 के पहले एपिसोड में सेलेब्रिटी एक्सप्रेस में क्या तड़का लगाएंगी, ये जानने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड थे. लेकिन बिग बॉस हाउस का पहला दिन दर्शकों को एंटरटेनिंग कम बोरिंग ज्यादा लगा. पहला एपिसोड ऑनएयर होने के बाद से शो को ट्रोल किया जा रहा है. इसकी वजह शो का कंटेंट है, जो बिग बॉस सीजन 13 को फैमिली शो की कैटिगरी से दूर करता है.

दरअसल, सोमवार के एपिसोड में घरवालों को राशन बांटा गया. बिग बॉस हाउस की मालकिन अमीषा पटेल घरवालों को राशन देने आई थीं. लेकिन ये इतना आसान नहीं था. राशन के लिए घरवालों को एक टेढ़ा टास्क करना था. जहां सभी कंटेस्टेंट्स को अपने BFF के साथ लाइन से बैठना था और राशन को मुंह से एक-दूसरे को पास करना था.

पहले राशन में बड़े बड़े आइटम पास किए गए तब तक सब सही था. बाद में अंडे, प्याज, टमाटर जैसे छोटे आइटम कंटेस्टेंट्स को मुंह से पास करने थे. Splitsvilla और रोडीज जैसे शोज में इस तरह का टेढ़ा टास्क दर्शक पचा लेते हैं. लेकिन बिग बॉस में ऐसा जबरदस्ती भरा टास्क लोगों को रास नहीं आ रहा है.

Advertisement

क्यों ट्रोल हो रहा बिग बॉस 13?

सोशल मीडिया पर लोग इसे गंदा और गैर जरूरी टास्क बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस में इस साल कोई एंटरटेनमेंट नहीं है. सबसे बड़ा फ्लॉप शो दोबारा से आ गया है. यूजर्स इसे सबसे घटिया, बकवास, बेकार टास्क बता रहे हैं. लोगों का ये भी सवाल है कि कैसे सभी कंटेस्टेंट्स इस टास्क को करने के लिए तैयार हो गए. एक ने लिखा- बिग बॉस ने टास्क की परिभाषा ही चेंज कर दी.

टास्क करते वक्त कुछ कंटेस्टेंट्स परेशान भी दिखे थे. खासतौर पर रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा. लेकिन बिग बॉस और घर की मालकिन अमीषा के आदेश को मानते हुए सभी ने टास्क किया. देखना होगा आने वाले एपिसोड में और कौन से टेढ़े टास्क देखने को मिलते हैं.

Advertisement
Advertisement