बिग बॉस 13 में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. बिग बॉस के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला भी काफी चर्चा में बने हुए हैं. अब टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन करते हुए देखा गया है जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. लेकिन काम्या ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला के अग्रेशन को लेकर कई लोग अपना समर्थन जता चुके हैं तो कई लोग सिद्धार्थ शुक्ला का विरोध भी कर चुके हैं. वहीं काम्या पंजाबी कई बार सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन कर चुकी हैं जिसके चलते सोशल मीडिया पर काम्या को भी कई बार निशाना बनाया जा चुका है.
Aur kuch? Aur bhi kuch kehna ya curse karna hai? U all are most welcome to do it..!!! Main Naa kisise darrti hun aur kisike kehne se rukti hun 😈 bolte raho 👍 pic.twitter.com/bAX37pwnTh
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) November 15, 2019
ट्रोलर्स के जरिए निशाना बनाए जाने के बाद काम्या ने अब ट्वीट कर ट्रोलर्स की बोलती बंद की है. काम्या ने ट्विटर पर ट्रोलर्स का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. साथ ही लिखा है, 'और कुछ? और भी कुछ कहना है? ये करने के लिए आप सभी का स्वागत है! मैं न किसी से डरती हूं और न किसी के कहने से रुकती हूं. बोलते रहो.'
हाल ही में काम्या ने एक ट्वीट कर लिखा था, 'अरे बिग बॉस 13 के वासियों कुछ तो नया कर लो. सिद्धार्थ शुक्ला ने कितने अंडे खाए? सिद्धार्थ कितना काम करता है? किससे कपड़े पैक करवाता है? कितना आलसी है, मगरमच्छ है और ना जाने क्या-क्या है... भाइयों जो भी है बस वही है अब तक.'Arre #BB13 ke waasiyo kuch toh naya karlo.... @sidharth_shukla ne kitne ande khaye? #SidharthShukla kitna kaam karta hai? Kisse kapde pack karwata hai? Kitna aalsi hai, magarmach hai aur na jaane kya kya hai... bhaiya jo bhi hai bas wahi hai ab tak 🤩 #BB13 @ColorsTV
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) November 12, 2019