बिग बॉस 13 में मंगलवार रात एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया. राइटर सिद्धार्थ डे सलमान खान के शो से बाहर हो गए हैं. सिद्धार्थ सीजन 13 से बेघर होने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ ने शहनाज गिल-आरती सिंह के लिए भद्दी बातें कही थीं. जिसके बाद उन्हें होस्ट सलमान खान से डांट खानी पड़ी थी.
अब एविक्ट होने के बाद सिद्धार्थ डे ने सलमान खान से पड़ी डांट पर रिएक्ट किया है. स्पॉटबॉय से बातचीत में सिद्धार्थ डे ने कहा- ''सलमान मुझे जानते हैं. उन्होंने मुझे जो भी कुछ कहा वो मेरे भले के लिए था. आप उन्हीं को डांटते हो जिनकी चिंता करते हो.'' मालूम हो सलमान और सिद्धार्थ पहले साथ काम कर चुके हैं.
शहनाज गिल को क्या कहा था सिद्धार्थ ने?
सिद्धार्थ डे ने शहनाज गिल के कैरेक्टर पर सवाल उठाए थे. उनके लिए थूकी हुई लड़की जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. दरअसल सांप-सीढ़ी टास्क में शहनाज सिद्धार्थ को इरिटेट कर रही थीं. तब सिद्धार्थ डे ने पंजाब की कटरीना कैफ के लिए भद्दी बातें कही थीं. उन्हें धक्का भी मारा था. इससे पहले सिद्धार्थ ने आरती सिंह के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद सलमान ने सिद्धार्थ की क्लास लगाई थी. सिद्धार्थ की इन बातों की आरती के भाई कृष्णा अभिषेक ने भी निंदा की थी.
गिरती टीआरपी की बौखलाहट में बिग बॉस के घर में घुसे देश के मुद्दे?
किसे सीजन 13 का विनर बनते देखना चाहते हैं सिद्धार्थ?
सिद्धार्थ पंजाब की कटरीना कैफ यानि शहनाज गिल को सीजन 13 का विनर बनते देखना चाहते हैं. इंटरव्यू में सिद्धार्थ डे ने कहा- ''मैंने शो में एक शहनाज को एविक्ट होने से बचाया था. वे नॉर्थ से आई अकेली कंटेस्टेंट थीं. अबू मलिक और मैं दोनों चाहते थे कि शहनाज शो जीते और अभी भी हम यही चाहते हैं.''