बिग बॉस 13 में इस हफ्ते मल्लिका शेरावत एंटरटेनमेंट का तड़का लगा रही हैं. कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती-मजाक और इंटरेस्टिंग टास्क करने के बाद मल्लिका शेरावत ने सलमान खान के साथ भी मजेदार तरीके से फ्लर्ट किया. बिग बॉस शो में मल्लिका ये अंदाज फैन्स को काफी एंटरटेनिंग लग रहा है.
सलमान खान ने मल्लिका शेरावत से क्या कहा?
कलर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मल्लिका शेरावत सलमान खान के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में मल्लिका का फेमस सॉन्ग जलेबी बाई चल रहा है.
View this post on Instagram
Advertisement
मल्लिका के फ्लर्ट करने पर सलमान खान शर्माते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान मजाकिया अंदाज में मल्लिका से कहते हैं- आप इतनी हॉट हैं कि एसी में भी हॉट लग रहा है. सलमान खान के ऐसा कहने पर मल्लिका भी शर्माने लगती हैं. मल्लिका, सलमान खान के साथ गेम भी खेलती हैं.
बता दें कि सलमान खान से पहले मल्लिका बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के साथ खूब एन्जॉय करती हुई नजर आईं. मल्लिका ने सभी घरवालों को इंटरेस्टिंग टास्क दिए और उनके साथ डांस भी किया. लड़ाई-झगड़ों के बीच बिग बॉस में मल्लिका के आने से घर का माहौल काफी पॉजिटिव दिखाई दिया.