बिग बॉस 13 में भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है. इन दिनों कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए बाहर से कुछ सदस्य घर के अंदर आए हुए हैं. शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. काम्या पंजाबी, गौतम गुलाटी, विंदू दारा सिंह और किश्वर मर्चेंट जैसे सितारे शो को करीब से फॉलो कर रहे हैं. अपनी राय शेयर कर रहे हैं. लेकिन एक्ट्रेस जूही परमार के साथ कुछ उल्टा ही हो गया है.
EX कंटेस्टेंट ने सीजन 13 को बताया हिंसक, बिग बॉस पर उठाए सवाल
जूही परमार की बनाई गई फेक प्रोफाइल
कोई जूही की फेक प्रोफाइल बनाकर बिग बॉस को लेकर कमेंट कर रहा है. इसलिए अब जूही ने सोशल मीडिया पर फैंस से फेक प्रोफाइल पर विश्वास न करने की अपील की है. जूही ने ट्वीट कर लिखा- मेरे नाम से बहुत सारी फेक प्रोफाइल बनाई गई हैं और इन फेक प्रोफाइल से बिग बॉस 13 पर कमेंट किए जा रहे हैं. ये सब फेक है. अगर मुझे कुछ कहना होगा तो मैं कहूंगी, लेकिन मैं इस शो को फॉलो नहीं कर रही हूं. मैं किसी का सपोर्ट नहीं कर रही हूं और न ही किसी की निंदा कर रही हूं. #BiggBoss #BB13 #BiggBoss13 @BiggBoss.
बता दें कि जूही ने जिस अकाउंट से ट्वीट किया है वो अकाउंट ऑफिशियल नहीं है. लेकिन इस ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने जो फेसबुक अकाउंट का लिंक शेयर किया है वो ऑफिशियल है. इस ट्विटर अकाउंट पर जूही के तकरीबन 55 हजार फॉलोअर्स हैं.
Anti-CAA Protest: अंग्रेजों के काले कानून जैसा है CAA, गरीबों को होगी परेशानी: उर्मिला मातोंडकर
जूही के इस ट्वीट के बाद फैंस उन्हें आगाह करने के लिए थैंक्यू कह रहे हैं. साथ ही फैंस जूही से ये भी पूछ रहे हैं कि वो शो को फॉलो क्यों नहीं कर रही हैं.
A lot of Fake Profiles Out There On My Name Giving Opinions on Bigg Boss! Please know they are all fake and if I have to say something I will but not following the show this season and I'm not supporting or condemning anyone!
.#BiggBoss #BB13 #BiggBoss13 @BiggBoss
— Juhi Parmar (@iamjuhiparmar) January 29, 2020
बता दें कि जूही परमार बिग बॉस 5 की विनर रही हैं. शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था.