scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना की बिग बॉस में एंट्री, असीम से करेंगी प्यार का इजहार?

बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना असीम को सपोर्ट करने के लिए शो में एंट्री करने वाली हैं. खबरें हैं कि घर में आकर हिमांशी असीम से अपने दिल की बात भी कह सकती हैं.

Advertisement
X
असीम रियाज,  हिमांशी खुराना
असीम रियाज, हिमांशी खुराना

फिनाले से कुछ ही दिन पहले बिग बॉस के मेकर्स शो में एक धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. बिग बॉस के इतिहास में पहली बार कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स और या फ्रेंड्स उनके साथ घर में रहेंगे. लेकिन इस ट्विस्ट से सबसे ज्यादा खुश असीम रियाज और हिमांशी खुराना के फैन्स हैं.

शो में हिमांशी करेंगी असीम को प्रपोज?

दरअसल, असीम रियाज को सपोर्ट करने उनकी लेडी लव हिमांशी खुराना एक बार फिर घर में एंट्री करने वाली हैं. हिमांशी खुराना के बिग बॉस के घर में एंट्री करने की खबर से फैन्स काफी खुश हैं. वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि घर में जाकर हिमांशी खुराना नेशनल टेलीविजन पर असीम रियाज से अपने प्यार का इजहार कर सकती हैं.

नॉमिनेशन प्लान करने पर असीम-विशाल पर भड़के पारस, बोले- फाड़कर जाऊंगा

Advertisement

वहीं, कुछ खबरों में ये भी बताया जा रहा है कि घर में आकर हिमांशी खुराना अपने मंगेतर संग हुए ब्रेकअप की वजह भी शो में क्लियर करेंगी. हालांकि, ये अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है. अब ये तो हिमांशी खुराना के घर में एंट्री लेने के बाद ही पता चलेगा कि क्या वो असीम को प्रपोज करेंगी या नहीं.

Bigg Boss 13: फैमिली-फ्रेंड्स की एंट्री से मचेगा धमाल, किसे मिलेगा किसका सपोर्ट?

कौन करेगा किस कंटेस्टेंट को सपोर्ट-

रिपोर्ट के मुताबिक, देवोलीना बिग बॉस के घर में अपनी बेस्ट फ्रेंड रश्मि देसाई को सपोर्ट करने के लिए एक बार फिर एंट्री करेंगी. सिद्धार्थ को सपोर्ट करने मास्टरमाइंड विकास गुप्ता आएंगे. आरती को सपोर्ट करने उनकी भाभी कश्मीरा शाह और शहनाज के भाई शहबाज अपनी बहन को सपोर्ट करने शो में शिरकत करेंगे.

Advertisement
Advertisement