रश्मि देसाई टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. बिग बॉस के घर में भी रश्मि देसाई को काफी पसंद किया गया था. शो में रश्मि काफी चर्चा में रही थीं. लेकिन शो में उन्हें मुश्किल दौर से भी गुजरना पड़ा. उस वक्त सलमान खान ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था. अब रश्मि देसाई ने सलमान खान के बारे में बात की है.
रश्मि बोलीं- सलमान सर ने बहुत मदद की
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में रश्मि ने कहा- सलमान सर मेरे लिए एंजेल की तरह हैं. ईमानदारी से कहूं तो 2016 में मैंने बहुत परेशानियां झेली. और जब मैंने सोचा कि मुझे काम शुरू करना चाहिए तो वहां भी बहुत मुश्किलें हुईं. तब सलमान सर ने मेरी मदद की. बिग बॉस के घर में भी सलमान सर ने मुझे सपोर्ट किया. वो मेरे लिए गार्जियन की तरह हैं. मैंने उनके साथ एक एड फिल्म भी की है. मैंने सुन था कि सलमान सर बहुत दिलदार हैं. वो वास्तव में राजा हैं.
कैमरे के आगे बैठीं हिना खान, जैसे ही हुआ रोल आई छींक, फिर...
जब रेलवे ट्रैक पर सलमान के काफी करीब आ गई ट्रेन, शूटिंग के दौरान ऐसे बची जान
बिग बॉस में क्या हुआ था रश्मि के साथ?
बता दें कि बिग बॉस में रश्मि देसाई के अरहान खान ने भी एंट्री ली थी. दोनों दोस्त थे और शो में अरहान ने रश्मि को प्रपोज भी किया था. जिसके बाद सलमान खान ने अरहान खान से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया था. जिसे सुन रश्मि शॉक्ड हो गई थीं. वो टूट गई थी. सलमान खान रश्मि को शांत कराने के लिए घर के अंदर भी गए थे.