सलमान खान ने बिग बॉस 12 के वीकेंड का वार एपिसोड में सभी घरवालों को कठघरे में बुलाकर आरोप लगाए. उन्होंने सबसे पहले जसलीन और अनूप जलोटा को बुलाया. शनिवार को घर में आयुष्मान खुराना और तब्बू पहुंचे. उन्होंने श्रीसंत का जमकर मजाक उड़ाया.
सलमान ने कहा कि अनूप जलोटा घर में सबसे बड़े हैं, बावजूद इसके वे स्टैंड नहीं लेते. उन्होंने कहा कि जसलीन हमेशा जिसका पलड़ा भारी होता है, उसकी ओर चली जाती हैं. सलमान ने इसके बाद दीपक और उर्वशी को कठघरे में बुलाया.
Bigg Boss 12: ये जोड़ी हुई घर से बाहर, मिले सबसे कम वोट
जलोटा और जसलीन ने अपने तर्क देकर सलमान के आरोपों को खारिज किया. सलमान ने दीपक पर आरोप लगाया वे घर में सबको मक्खन लगाते रहते हैं.
शनिवार को घर में आयुष्मान खुराना और तब्बू ने एंट्री की. वे अपनी फिल्म अंधाधुंध का प्रमोशन कर रहे हैं. वीकेंड का वार में दिखाया गया है कि सलमान खान सभी कंटेस्टेंट को डांट रहे हैं. उनका कहना है कि किसी को पता ही नहीं चल रहा है कि घर में आखिर हो क्या रहा है. सबका अफर्ट फेक है और ये फेवरेटिज्म को हवा देता है. कोई भी घर में टिके रहने के लिए नहीं खेल रहा है. सलमान ने उस समय अपना आपा खो दिया जब उर्वशी उनसे बहस करती हैं.
#Tabu aur @ayushmannk le kar aa rahe hain ek anokhi peshkash. Watch them tonight on #WeekendKaVaar with @BeingSalmanKhan at 9 PM. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/vNQpMmFnmk
— COLORS (@ColorsTV) September 29, 2018
वीकेंड का वार में आयुष्मान खुराना और तब्बू अपनी फिल्म अंधाधुंध का प्रमोशन करने आएंगे. सलमान रविवार को उस सिंगल या जोड़ी का खुलासा भी करेंगे, जो घर से बाहर होने वाली है.
इस बार दीपिका कक्कड़, कृति वर्मा-रोशमी बनिक नॉमिनेट हुए हैं. द खबरी की मानें तो इस बार कृति और रोशमी की जोड़ी बाहर हो जाएगी. अब देखना है कि घर का कौन सा सदस्य बाहर होने वाला है.