बिग बॉस 12 के शनिवार को दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. इसमें सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स की उनके खराब खेल के कारण क्लास लगाने वाले हैं.
वीकेंड का वार प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान सभी कंटेस्टेंट को डांट रहे हैं. उनका कहना है कि किसी को पता ही नहीं चल रहा है कि घर में आखिर हो क्या रहा है. सबका अफर्ट फेक है और ये फेवरेटिज्म को हवा देता है. कोई भी घर में टिके रहने के लिए नहीं खेल रहा है. सलमान ने उस समय अपना आपा खो दिया जब उर्वशी उनसे बहस करती हैं. सलमान उन पर बहुत तेज आवाज में चिल्ला देते हैं. संभवत: वे बिग बॉस के इतिहास में पहली बार किसी पर इस तरह चिल्लाए हैं.
Kya contestants de payenge @BeingSalmanKhan ke teekhe sawaalon ka jawaab? Janne ke liye dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/n8FMPXC8Pg
— COLORS (@ColorsTV) September 29, 2018
Aa chuki hai woh raat, jab do gharwalon ka #BiggBoss12 se chutega saath. @BeingSalmanKhan karenge khulaasa kaun jayega bahar iss #WeekendKaVaar mein! Tune in tonight at 9 PM to watch #BB12 for all the gossip. pic.twitter.com/ik9B6Ye5XC
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 29, 2018
वीकेंड का वार में आयुष्मान खुराना और तब्बू अपनी फिल्म अंधाधुंध का प्रमोशन करने आएंगे. सलमान रविवार को उस सिंगल या जोड़ी का खुलासा भी करेंगे, जो घर से बाहर होने वाली है.
इस बार दीपिका कक्कड़, कृति वर्मा-रोशमी बनिक नॉमिनेट हुए हैं. द खबरी की मानें तो इस बार कृति और रोशमी की जोड़ी बाहर हो जाएगी. अब देखना है कि घर का कौन सा सदस्य बाहर होने वाला है.
घरवालों ने नेहा पेंडसे को अपना नया कैप्टन चुना है. उनके मुकाबले करणवीर को कम वोट मिले. शनिवार को वीकेंड का वार मेें आयुष्मान खुराना और तब्बू घर में एंट्री करेंगे. आयुष्मान अपनी फिल्म अंधाधुन के प्रमोशन के लिए बिग बॉस में आएंगे.