Bigg Boss 12 का खिताब दीपिका कक्कड़ ने जीत लिया. लेकिन जब दीपिका, श्रीसंत और दीपक ठाकुर टॉप 3 में शामिल होकर विनर की रेस में आगे बढ़ रहे थे, तब उन्हें एक मुश्किल फैसला लेना पड़ गया. दीपक ठाकुर ने उचित फैसला लिया, जिसकी तारीफ सलमान ने भी की. श्रीसंत और दीपिका ने भी उनकी तारीफ की.
दरअसल, टॉप 3 कंटेस्टेंट के लिए सलमान ने एक मुश्किल टास्क दिया था. एक ब्रीफकेस में अब तक की सबसे बड़ी एग्जिट राशि रखी गई थी. जो भी कंटेस्टेंट बटन दबाकर ब्रीफकेस लेने सबसे पहले पहुंचता, वह शो से बाहर हो जाता. इस ब्रीफकेस में करीब 20 लाख रुपए की राशि थी. लंबे मंथन के बाद दीपक ठाकुर ने बटन दबा दिया और 20 लाख रुपए लेना स्वीकार किया. बता दें कि दीपक को सबसे कम वोट मिले थे, वे वैसे भी बाहर हो जाते. इसलिए सलमान ने दीपक के इस फैसले को काफी सराहा.
Winner #BB12 @ms_dipika.#BB12GrandeFinale #BiggBoss12Finale pic.twitter.com/HpBdq4nfnd
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
Drumrolls! The winner of #BB12 is @ms_dipika, she not only won the Bigg trophy but our hearts as well. Here's to the star, a huge congratulations for bagging the Bigg title. #BiggBoss12 #BB12GrandFinale pic.twitter.com/UF3Pog23pt
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
दीपक ने अपने फैसले के बारे में कहा कि उन्हें उस समय सिर्फ 20 लाख रुपए और बहन की शादी दिखाई दे रही थी. उन्हें बहन की शादी के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी. उन्हें घर के हालात याद रहे. दीपक के पिता ने कहा कि वे इतना ही सकते हैं कि दीपक का जो फैसला है वह सही होगा.
Romantic performance toh ab ban gayi ek masti bhari performance! Dekhiye #DeepakThakur aur #SomiKhan ki nok jhok abhi. #BB12 #BiggBoss12 #BiggBoss12Finale pic.twitter.com/MiTsc3pzXh
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
दीपक बिहार के एक छोटे से गांव आथर से आते हैं. उनके लिए पूरे गांववालों ने विनर बनने के लिए दुआ की. दीपक के गांववालों ने बताया कि किस तरह उन्हें दीपक के विनर बनकर लौटने का इंतजार है. करणवीर ने बाहर आने के बाद कहा- दीपक जीत के हकदार हैं. लेकिन अंतत: खिताब दीपिका कक्कड़ के खाते में गया.
Bigg Boss 12 Finale: यह कंटेस्टेंट चुना गया Winner, ये रही वजह
बता दें कि देशभर में दीपिका की बड़ी फैन फॉलाेइंग है. सोशल मीडिया पर भी उनके पक्ष में जमकर माहौल बनाया गया. टॉप-5 के लिए एक करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने वोट किए. इस शो से रोमिल चौधरी, करणवीर और दीपक ठाकुर पहले ही बाहर हो गए. इसके बाद मुकाबाला टॉप-2 के बीच हुआ. फिनाले करीब दो घंटे तक चला. इसमें कलर्स के अन्य अपकमिंग शोज का प्रमोशन भी किया गया.