scorecardresearch
 

Bigg Boss: 20 लाख लेकर दीपक ठाकुर ने छोड़ी ट्राॅफी, सलमान बोले सही फैसला

Bigg Boss 12 Finale  दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस का ख‍िताब अपने नाम कर लिया है. उन्हें सबसे ज्यादा वोट म‍िले. लेक‍िन दीपक ने भी लोगों का द‍िल जीत ल‍िया. वे 20 लाख रुपए लेकर शो से बाहर हुए और तीसरे नंबर पर रहे.

Advertisement
X
Bigg Boss 12
Bigg Boss 12

Bigg Boss 12 का ख‍िताब दीपिका कक्कड़ ने जीत ल‍िया. लेकिन जब दीपिका, श्रीसंत और दीपक ठाकुर टॉप 3 में शामिल होकर व‍िनर की रेस में आगे बढ़ रहे थे, तब उन्हें एक मुश्क‍िल फैसला लेना पड़ गया. दीपक ठाकुर ने उचित फैसला ल‍िया, ज‍िसकी तारीफ सलमान ने भी की. श्रीसंत और दीपिका ने भी उनकी तारीफ की.

दरअसल, टॉप 3 कंटेस्टेंट के ल‍िए सलमान ने एक मुश्क‍िल टास्क द‍िया था. एक ब्रीफकेस में अब तक की सबसे बड़ी एग्ज‍िट राश‍ि रखी गई थी. जो भी कंटेस्टेंट बटन दबाकर ब्रीफकेस लेने सबसे पहले पहुंचता, वह शो से बाहर हो जाता. इस ब्रीफकेस में करीब 20 लाख रुपए की राश‍ि थी. लंबे मंथन के बाद दीपक ठाकुर ने बटन दबा द‍िया और 20 लाख रुपए लेना स्वीकार क‍िया. बता दें कि दीपक को सबसे कम वोट म‍िले थे, वे वैसे भी बाहर हो जाते. इसल‍िए सलमान ने दीपक के इस फैसले को काफी सराहा.

Advertisement

दीपक ने अपने फैसले के बारे में कहा कि उन्हें उस समय सिर्फ 20 लाख रुपए और बहन की शादी दिखाई दे रही थी. उन्हें बहन की शादी के ल‍िए पैसों की सख्त जरूरत थी. उन्हें घर के हालात याद रहे. दीपक के पिता ने कहा कि वे इतना ही सकते हैं कि दीपक का जो फैसला है वह सही होगा.

दीपक बिहार के एक छोटे से गांव आथर से आते हैं. उनके ल‍िए पूरे गांववालों ने व‍िनर बनने के लि‍ए दुआ की. दीपक के गांववालों ने बताया कि किस तरह उन्हें दीपक के व‍िनर बनकर लौटने का इंतजार है. करणवीर ने बाहर आने के बाद कहा- दीपक जीत के हकदार हैं. लेकिन अंतत: ख‍िताब दीपिका कक्कड़ के खाते में गया.

Bigg Boss 12 Finale: यह कंटेस्टेंट चुना गया Winner, ये रही वजह

बता दें कि देशभर में दीपिका की बड़ी फैन फॉलाेइंग है. सोशल मीडिया पर भी उनके पक्ष में जमकर माहौल बनाया गया. टॉप-5 के ल‍िए एक करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने वोट क‍िए. इस शो से रोम‍िल चौधरी, करणवीर और दीपक ठाकुर पहले ही बाहर हो गए. इसके बाद मुकाबाला टॉप-2 के बीच हुआ.  फ‍िनाले करीब दो घंटे तक चला. इसमें कलर्स के अन्य अपकमिंग शोज का प्रमोशन भी किया गया.

Advertisement
Advertisement