बिग बॉस के घर में तो अक्सर लड़ाइयां देखने को मिलती हैं, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं, जो दूसरों का मनोरंजन करते रहते हैं. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट हैं सब्यसाची सतपथी.
सब्यसाची पड़ोसी से अब मुख्य घर का हिस्सा बन गए हैं. 13 अक्टूबर को टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड में वो फिल्म 'उमराव जान' के गाने 'दिल चीज क्या हैं' में ठुमके लगाते नजर आएंगे.
Ada ki hogi barsaath jab Sabyasachi Satpathy denge apna performance. Catch this tonight at 10:30 PM on #FridayKaFaisla. #BB11 #BBSneakPeek pic.twitter.com/se7b8o10Eb
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 13, 2017
उनका यह डांस देख घरवाले बहुत हंस रहे थे. सपना को तो इतना मजा आया कि वो हंसते हंसते जमीन पर ही बैठ गईं. इसमें कोई शक नहीं है कि सब्यसाची एक दमदार कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने बिग बॉस के स्टेज पर अपने बारे में बिना किसी संकोच के बताया था कि, मैं बाइसेक्सुअल हूं और मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं. उन्होंने घर में भले ही आम आदमी की तरह एंट्री ली थी, लेकिन ओडिसा टेलिविजन पर वह बहुत पॉपुलर हैं. उन्होंने वहां बहुत से कुकिंग शो होस्ट किया है.
Bigg Boss 11: अर्शी ने किया हितेन को KISS, विकास बने घर के पहले कैप्टन
आपको बता दें कि गुरुवार के एपिसोड में विकास गुप्ता को कप्तान चुना गया है. घरवालों ने पहले हिना खान और पुनीश शर्मा को कप्तानी का दावेदार चुना था. उसके बाद चारों पड़ोसियों से कहा गया कि वो हिना और पुनीश में से एक को कप्तानी की दावेदारी से हटा कर किसी और को चुने. इस पर पड़ोसियों ने विकास को चुना.

कप्तानी के टास्क में घरवालों को अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीताने के लिए अपने सामान को दाव पर लगाना था. विकास के समर्थन में ज्यादा लोग थे और उन्होंने उनके लिए अपने सामान दान कर दिए.
हिना खान को पीछे छोड़ बिग बॉस के पहले कप्तान बनेंगे विकास गुप्ता !
वहीं घर में अर्शी खान और शिल्पा शिंदे में अनबन हो गई है. दरअसल शिल्पा कप्तानी के लिए हिना को चुन रही थीं, उनकी इस बात से अर्शी नाराज हो गईं और विकास को सपोर्ट करने लगीं.