scorecardresearch
 

कौन Bigg Boss के घर से होगा बाहर? फैसला आज

बिग बॉस 11 के घर से इस हफ्ते कौन बाहर होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है. कई रिपोर्ट्स में बंदगी कालरा का नाम है तो कई में लव त्यागी का. सलमान ने भी पुनीश को घर का विलेन बताकर नया मोड़ ला दिया.

Advertisement
X
Bigg boss11
Bigg boss11

बिग बॉस 11 के घर से इस हफ्ते कौन बाहर होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है. कई रिपोर्ट्स में बंदगी कालरा का नाम है तो कई में लव त्यागी का. सलमान ने भी पुनीश को घर का विलेन बताकर नया मोड़ ला दिया.

सलमान की नजर में ये बिग बॉस के सबसे बड़े विलेन, हो सकते हैं बाहर

बता दें इस ह‍फ्ते होने वाले वीकेंड का वार में होने वाले एलिमिनेशन राउंड में बंदगी कालरा, लव त्यागी और पुनीश शर्मा में से किसी एक सदस्य को घर से बेघर होना है. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक बंदगी और लव दोनों के घर से बाहर होने की खबरें खूब चर्चा में है. खबरों की मानें तो कुछ का मानना है कि बंदगी इस हफ्ते घर से बेघर हो रही हैं और कुछ का कहना है कि लव का सफर घर में खत्म होने जा रहा है.

Advertisement

Bigg Boss: सलमान का लाई डिटेक्टर टेस्ट, कटरीना ने पूछे सवाल

बिग बॉस के घर पुनीश के साथ लव मेकिंग सीन्स और नजदि‍कियों को लेकर चर्चा में आईं बंदगी के जाने से सबसे बड़ा शॉक पुनीश को लगा है. Bollywoodlife.com  की खबर के मुताबिक, बंदगी के एलिमिनेट होने के बाद पुनीश बेहद इमोशनल हो गए.

Bigg Boss में पुनीश-बंदगी ने शेयर की एक बेड और रजाई, घरवाले हैरान

फैन पोल में भी एलिमिनेशन के लिए बंदगी का नाम सामने आया

बता दें कि कलर्स के एलिमि‍नेशन वोटिंग पोल में फैन्स की और से भी बंदगी का नाम ही सामने आया. कलर्स के इस पोल में सवाल किया गया था कि इस बार घर से बेघर कौन होगा- पुनीश, बंदगी या फिर लव?  ट्विटर पर फैन्स की वोटिंग के हिसाब से 39% प्रतिशत लोगों ने लव का नाम सुझाया. 9% प्रतिशत लोगों ने पुनीश का नाम लिया और 52% वोट मिले बंदगी कालरा को. इस पोल में फैन्स के 22,635 वोट्स सामने आए थे जिनके आधार पर कलर्स ने इन आंकड़ों को ट्विटर पर शेयर किया.

वेबसाइट में ये भी बताया गया है घर से बाहर हुईं बंदगी फिलहाल मुंबई में हैं.

Advertisement
Advertisement