scorecardresearch
 

Big Boss 13: एजाज खान ने पारस को कहा गधा, गर्लफ्रेंड आकांक्षा ने भी उड़ाया मजाक

एजाज खान ने पारस छाबड़ा को जग गधा कहा तो ऐसा था पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी का रिएक्शन.

Advertisement
X
एजाज खान, आकांक्षा पुरी, पारस छाबड़ा
एजाज खान, आकांक्षा पुरी, पारस छाबड़ा

बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट एजाज खान ने हाल ही में एक वीडियो ट्वीट किया था. इस वीडियो में वे बिग बॉस 13 के कंटेस्टटेंट पारस छाबड़ा का मजाक उड़ाते हुए नजर आए. मजेदार बात ये है कि इस वीडियो में एजाज पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे पारस को गधा कहते नजर आए जिस पर आकांक्षा भी मजे लेती दिखीं.

एजाज ने इस वीडियो को ट्वीट किया था. वीडियो में वे कहते हैं कि पारस गधा है जिसने आकांक्षा पुरी जैसी खूबसूरत लड़की को माहिरा शर्मा के लिए छोड़ दिया. वो बाद में इसके लिए रोएंगे. एजाज ने वीडियो के आख‍िर में कहा कि पारस माहिरा को ही डिजर्व करते हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,'बस मजे के लिए...देख‍िए जरा'. हालांकि बाद में उन्होंने इसे अपने ट्व‍िटर अकाउंट से डिलीट कर दिया. ट्वि‍टर से वीडियो डिलीट करने के बावजूद उनका ये वीडियो इंस्टाग्राम पेज पर वायरल है.

Advertisement

View this post on Instagram

#ParasChhabra Teri wali iski hogai 🤣🤣.. . . Do Follow @mrkhabri & @_utsavmaurya_ and Never miss un update . 👉Exclusive News & leakages only . 👉Turn on post Notification for Exclusive Update. 🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹 . #biggboss13 #artisingh #shehnaazgill #ShefaliBagga #asimRiaz #MahiraSharma #ParasChhabra #AbuMalik #SidharthShukla #siddharthadey #Devoleenabhattacharjee #DaljeetKaur #Koenamitra #RashamiDesai #Arhaankhan #Khesarilalyadav #HimanshiKhurana #Hindustanibhau #madhurimatuli #vikasgupta #vishaladityasingh #salmankhan #mrfaisu07 #riyazaly #keepsupporting #kbye

A post shared by 𝗕𝗜𝗚𝗕𝗢𝗦𝗦 𝟭𝟯 ( 𝗠𝗿 𝗞𝗵𝗮𝗯𝗿𝗶 ) 🔵 (@mrkhabri) on

Bigg Boss 13: पारस को माहिरा का पप्पू मानते हैं शहनाज के भाई, कहा- लड़कियों के पैसों पर जीते हो

ऐसे बिगड़ा पारस और आकांक्षा का रिश्ता

बता दें बिग बॉस में आने से पहले पारस छाबड़ा और आकांक्षा पुरी तीन साल तक रिलेशन में रहे थे. शो में आने के बाद दोनों के रिलेशन में खटास आने लगी. पारस ने कहा था कि आकांक्षा ही उनके पीछे पड़ी हैं. आकांक्षा के फेवर में कहने पर पारस ने शो के होस्ट सलमान खान को भी जवाब दे दिया था. पारस ने कहा था कि आकांक्षा अपनी मर्जी से उनकी सभी चीजों का ख्याल रखती हैं. इतना सब कुछ होने के बाद आकांक्षा ने भी पारस से अलग होने का फैसला कर लिया था. फिलहाल दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है, लेकिन अब तक इस पर उनका ऑफिश‍ियल कमेंट नहीं आया है.

Advertisement

Budget 2020 भारी पड़े आसिम रियाज, Bigg Boss कंटेस्टेंट #AsimForTheWin टॉप पर ट्रेंड

आकांक्षा से रिलेशन खराब होने के बाद पारस का नाम बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा संग जोड़ा जा रहा है. पारस और माहिरा को काफी समय साथ में बिताया देखा जा सकता है. माहिरा ने यह भी कहा था कि उन्हें पारस पसंद है.

Advertisement
Advertisement