हैदर, रईस, काबिल जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके पॉपुलर एक्टर नरेंद्र झा का उनके फार्म हाउस में हार्ट अटैक से निधन हो गया. 55 साल के इस एक्टर के बारे में फिल्म जगत की कई हस्तियों ने दुख जाहिर किया है. इसी बीच भोजपुरी स्टार रवि किशन ने भी एक ट्वीट कर बताया कि आखिर नरेंद्र झा फार्म हाउस पर क्या करने वाले थे?
शादी के 3 साल बाद एक्टर का निधन, शाहरुख के साथ किया था काम
रवि किशन ने ट्विटर पर एक्टर की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले भाई, आप फार्म हाऊस पर डिनर के लिए इनवाइट करने वाले थे और अचानक..., ये बहुत दुख की बात है. आप इस तरह अपने पुराने दोस्तों को धोखा नहीं दे सकते.
Rest in peace bro ..apney farm house par dinner ke liye invite karney waley they aur suddenly..??? Sad very sad news u can’t ditch old Frendss narendra babu.. pic.twitter.com/zCuMfWnaBL
— Ravi Kishan (@ravikishann) March 14, 2018
नरेंद्र इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार माने जाते रहे. उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया. शाहिद कपूर की हैदर, शाहरुख खान की रईस, सनी देओल की घायल वन्स अगेन के अलावा हमारी अधूरी कहानी, फोर्स-2, काबिल जैसी दर्जनों फिल्मों में उनकी छोटी मगर दमदार भूमिकाएं देखने को मिली. नरेंद्र झा सलमान खान और बॉबी देओल स्टारर फिल्म रेस-3 में काम कर रहे थे.
हार्ट अटैक से एक्टर का निधन, मॉडलिंग से टीवी फिर फिल्मों में कमाया था नाम
मॉडलिंग से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले नरेंद्र ने टीवी इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया. नरेंद्र झा की मौत से दुखी टीवी क्वीन एकता कपूर ने ट्वीट कर दुख जताया, उन्होंने लिखा कैप्टन हाउस से इतिहास तक नरेंद्र पहले एक्टर थे जिनके साथ मैंने काम किया.
बता दें नरेंद्र ने करीब 20 सीरियल्स और दर्जनों फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 11 मई 2015 को सेंसर बोर्ड की पूर्व CEO पंकजा ठाकुर से शादी रचाई थी.From captain house to ithihass he was one of@d first actors I worked with #RipNarendrajha https://t.co/pmRUdO4ZFE
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) March 14, 2018