पुलवामा आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है. अजय देवगन ने ट्वीट कर बताया कि पुलवामा हमले के मद्देनजर उनकी अपकमिंग फिल्म टोटल धमाल पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी. ये फिल्म इस हफ्ते 22 फरवरी को रिलीज हो रही है. इससे पहले टोटल धमाल की टीम ने शहीदों के परिजनों को 50 लाख की मदद का ऐलान किया.
पुलवामा हमला: पाकिस्तान में टोटल धमाल रिलीज नहीं करेंगे निर्माता, फैंस ने किया फैसले को सलाम
पुलवामा हमले के बाद एक बयान की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू की आलोचना हो रही थी. खबर आई कि उन्हें द कपिल शर्मा शो से बाहर निकाल दिया गया है. ऐसा प्रशंसकों की ओर से सोशल मीडिया में चलाए गए अभियान के बाद किया गया. अब पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री सिद्धू ने शो से बाहर होने की दूसरी वजहें गिनाई हैं.
The Kapil Sharma Show: तो निकाले नहीं गए हैं नवजोत सिंह सिद्धू, ये है बाहर होने की वजह
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 83 में वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म को लेकर तगड़ा बज है और रणवीर लगातार फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं. अब खबर है कि फिल्म में एक्टर साकिब सलीम पूर्व ऑल राउंडर मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में और खिलाड़ियों का किरदार कौन निभाएगा यह भी जल्द ही सामने आ सकता है.
रणवीर सिंह की 83 में ये एक्टर करेगा मोहिंदर अमरनाथ का रोल
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF पर हमले के बाद देशभर में आक्रोश है. तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने इसकी निंदा करने के साथ शहीदों की आर्थिक मदद भी की है. तमाम सितारे और फिल्म से जुड़े संगठन अपने तरीके से विरोध भी कर रहे हैं. इस बीच पुलवामा में शहीद जवानों के परिवार की मदद करने वाले सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म "नोटबुक" से पाकिस्तान के सिंगर आतिफ असलम को निकाल दिया है. सलमान फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.
पुलवामा अटैक: सलमान खान ने पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को अपनी फिल्म से निकाला
कपिल शर्मा एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं. कमबैक के बाद से कॉमेडियन को लेकर किसी भी तरह की नेगेटिव खबरें सामने नहीं आई हैं. लेकिन अब दोबारा कपिल शर्मा के बुरे बर्ताव की चर्चा होने लगी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैंडअप कॉमेडिन के बिहेवियर से उनके फैंस काफी निराश हैं. वे कपिल के साथ सेल्फी खिंचवाना चाहते थे. लेकिन कपिल ने एटीट्यूड दिखाते हुए मना कर दिया.
क्या फिर बदलने लगे कपिल शर्मा? फैंस संग बुरे बर्ताव का आरोप