scorecardresearch
 

जाने माने अभिनेता पीजूष गांगुली का निधन

बंगाली फिल्म, टीवी और रंगमंच अभिनेता पीजूष गांगुली का आज तड़के शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह गत मंगलवार को सड़क हादसे में जख्मी हो गए थे.

Advertisement
X
पीजूष गांगुली
पीजूष गांगुली

बंगाली फिल्म, टीवी और रंगमंच अभिनेता पीजूष गांगुली का आज तड़के शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह गत मंगलवार को सड़क हादसे में जख्मी हो गए थे.

वह 50 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है. वह बेले व्यू क्लिनिक में भर्ती थे. क्लिनिक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को हुए हादसे में उन्हें कई गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. आज सुबह पौने तीन बजे उनका निधन हो गया.

उनकी हालत कल बिगड़ गई थी और उन्हें पूर्ण जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था. गांगुली की हालत इतनी बिगड़ गई थी कि डॉक्टरों को उनका दूसरा ऑपरेशन रद्द करना पड़ा जो कल दोपहर किया जाना था. हावड़ा जिले के संत्रागाछी में 20 अक्तूबर को गांगुली और नृत्यांगना मालबिका सेन की कार सामने से आ रही एक बस से टकरा गई थी. उस वक्त वे एक कार्यक्रम के बाद शहर लौट रहे थे. मालबिका अब खतरे से बाहर हैं.

Advertisement

जिस दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उस दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनका हाल जानने के लिए अस्पताल गई थीं. गांगुली ने अपना कॅरियर एक रंगमंच अभिनेता के तौर पर शुरू किया था और बाद में वह टीवी तथा फिल्मों में काम करने लगे थे.

उन्होंने अर्पणा सेन की 'गायनार बक्शा', कौशिक गांगुली की 'लैपटॉप' सहित कई प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement