scorecardresearch
 

शादी से पहले टीवी शो में साथ दिखेंगे दीपिका-रणवीर! खुलेंगे कई राज

शादी से पहले चैट शो कॉफी विद करण-6 में नजर आएंगे दीपिका-रणवीर? शो में दोनों की शादी और लव स्टोरी से जुड़े कई राज बेपर्दा हो सकते हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के इस साल शादी के बंधन में बंधने की चर्चा जोरों पर है. ताजा अपडेट है कि शादी से पहले ये कपल एक टीवी चैट शो में साथ नजर आ सकता है.

यहां बात हो रही है करण जौहर के शो कॉफी विद करण-6 की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण की गेस्ट लिस्ट में दीपिका और रणवीर का नाम शामिल है. अगर खबर सच साबित हुई तो ये फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा. यकीनन ही शो में दोनों के रिलेशन और शादी से जुड़ी कई बातें खुलकर सामने आए.

वैसे इस बार कॉफी विद करण का नया सीजन काफी हिट होने वाला है. कई पॉपुलर जोड़ियों के शो में शिरकत करने की खबर है. इनमें निक जोनस-प्रियंका चोपड़ा, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा शामिल हैं. इसके अलावा दर्शकों को सबसे बड़ा धमाल तब देखने को मिलेगा जब शो के सेट पर सलमान-शाहरुख और कटरीना साथ में नजर आएंगे. हालांकि ये गेस्ट लिस्ट कितनी सही साबित होती है ये तो शो ऑनएयर होने के बाद ही पता चलेगा.

Advertisement

Mehendi laga k rkhna .dholi sajake rkhna.lene deepika bhabi apko.ayenge ranveer bhai apna ❤❤😍😘🙈@ranveersingh @deepikapadukone #marriage #italy #november #deepikapadukone #ranveersingh #deepveer #couple

A post shared by ranveerdeepika (@ranveer.deepikaa) on

बता दें, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण 20 नवंबर को इटली में सात फेरे लेंगे. सूत्रों का कहना है कि शादी से जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई हैं. ड्रीम वेडिंग में सिर्फ 30 मेहमान बुलाए जाएंगे. दीपिका इस शादी को बेहद खास और प्राइवेट बनाना चाहती हैं. शादी में आए मेहमानों से अपने साथ मोबाइल, कैमरे नहीं लाने की रिक्वेस्ट की है. दीपिका-रणवीर अपनी शादी की न्यूज और फोटों फैंस और मीडिया से खुद शेयर करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement